दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Salman Khan की फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस के लिए क्या हैं ड्रेसिंग रूल्स, पलक तिवारी ने खोली पूरी पोल

'किसी का भाई किसी की जान' की को-स्टार पलक तिवारी ने सलमान खान के सेट को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सलमान खान के सेट पर लड़कियों के लिए रूल्स बना रखे थे. इसके अलावा पलक ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Salman Khan palak tiwari
सलमान खान-पलक तिवारी

By

Published : Apr 13, 2023, 12:33 PM IST

मुंबई : श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली स्टार किड्स में से एक हैं. हाल ही में पलक ने एक इंटरव्यू में खुलासा कि सेट पर लड़कियों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, इसको लेकर सलमान का एक नियम था. इतना ही नहीं, उन्होंने इस नियम के पीछे के कारण का भी खुलासा किया है.

इंटरव्यू में पलक तिवारी ने बताया, 'जब मैं 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान सर के साथ एड-इंग कर रही थी, मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग यह जानते हैं. सलमान सर का एक रूल्स थे कि मेरे सेट पर हर लड़की के लिए नेकलाइन होनी चाहिए. सभी लड़कियों के लिए अच्छे कपड़े होने चाहिए, जिसमें वह पूरी तरह से ढकी हो. मेरी मां जब भी मुझे सेट पर जाते वक्त प्रॉपर शर्ट, जॉगर्स और कवर्ड कपड़ों में देखा करती थी, तभी वह मुझसे पूछती थी, 'तुम कहां जा रही हो? तुमने इतने अच्छे कपड़े कैसे पहने हैं?' मैंने कहा करती थी कि मैं सलमान सर के सेट पर जा रही हूं. वह 'वाह, बहुत अच्छा' जैसी थी.'

इसके पीछे के कारण का खुलासा करते हुए पलक ने कहा, 'वह एक ट्रेडिशनलिस्ट (परंपरावादी) है. बेशक, वह 'जो पहनना है पहनो' की तरह है, लेकिन वह हमेशा चाहते है कि 'मेरी लड़कियों को हमेशा सुरक्षित रहना चाहिए'. अगर आसपास ऐसे पुरुष हैं, जिन्हें वह पर्सनली नहीं जानती है, तो यह उसका पर्सनल स्पेस नहीं है, जहां वह हर किसी से बात कर सके. वह कहते है, 'लड़की को हमेशा सेफ रहना चाहिए'.'

बता दें कि पलक पहली बार 'दबंग' एक्टर संग काम नहीं कर रही है. इससे पहले उन्होंने 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में एसिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर उनके संग काम किया है. अब वह सलमान खान स्टारर फिल्म 'KKBKKJ' के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. 'KKBKKJ' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.

यह भी पढ़ें :Palak Tiwari : इब्राहिम अली संग डेट पर पलक तिवारी ने साफ कह दी ये बात, नहीं होगा यकीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details