मुंबई : 'बिजली-बिजली गर्ल' पलक तिवारी बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी. ऐसे में सलमान खान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को लेकर प्रमोशन में करने में जुट गए हैं. वहीं, प्रमोशन के दौरान पलक तिवारी ने सलमान खान को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान में पलक ने कहा था कि सलमान खान सेट पर लड़कियों के कपड़ों पर एक रूल्स बनाकर चलते हैं और वह उचित और पूरे कपड़े पहने को कहते हैं. पलक का यह बयान बीते दिनों से खूब चर्चा में हैं. अब पलक अपने इस बयान से पलट गई है. पलक ने अपने बयान को समझाते हुए कहा है कि लोगों ने उनकी बात का गलत मतलब निकाल लिया है.
पलक ने अपने इस बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा है, मैंने जो भी बोला..उसके गलत समझा जा रहा है, मेरे कहने का मतलब ये था कि मुझे अपने बड़ों के सामने कैसे कपड़े पहनने हैं, सलमान सर उनमें से एक हैं.