दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मिथुन संग शादी के बंधन में बंधीं सिंगर पलक मुच्छाल, देखिए खूबसूरत तस्वीरें - entertainment news in hindi

सिंगर पलक मुच्छाल ने रविवार को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संगीतकार मिथुन शर्मा के साथ मुंबई में शादी के बंधन में बंध गईं. समारोह में उनके परिवार के सदस्यों के साथ करीबी दोस्त शामिल हुए.

Etv Bharat
मिथुन संग शादी के बंधन में बंधीं सिंगर पलक मुच्छल

By

Published : Nov 7, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 11:10 AM IST

मुंबई:गायिका पलक मुच्छाल ने रविवार को अपने लंबे समय से प्रेमी संगीतकार मिथुन शर्मा के साथ मुंबई में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंध गईं. रविवार को म्यूजिक आर्टिस्ट पलक और मिथुन का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में स्टार-स्टडेड अफेयर था, जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की. रविवार की रात, मिथुन और पलक को मीडिया ने गर्मजोशी से बधाई दी.

शादी के रिसेप्शन में इंडस्ट्री के मित्रों और परिवार के सदस्यों के सामने दोनों पति-पत्नी के रूप में प्रस्तुत हुए. पलक और मिथुन ने मुंबई में अपनी शादी और रिसेप्शन दोनों के लिए लाल रंग का चुनाव किया. पलक ने जहां लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था और उसके घुंघराले बाल दुपट्टे से ढके हुए थे, वहीं मिथुन ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी. म्यूजिक इंडस्ट्री के तमाम सितारे रिशेप्शन में शामिल हुए. सोनू निगम, कैलाश खेर, रश्मि देसाई सहित कई हस्तियां भी पारंपरिक पोशाक में इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.


पलक मुच्छाल और मिथुन के वेडिंग रिसेप्शन में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को एक साथ पोज देते हुए देखा गया. शानदार अनारकली सूट में रश्मि देसाई के आगमन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. भारतीय फिल्म निर्माता और संगीत निर्माता भूषण कुमार दुआ अपने परिवार और अपनी बहन, गायक तुलसी कुमार के साथ शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए. तुलसी कुमार ने निश्चित रूप से अपनी सफेद साड़ी के साथ पंख वाले ब्लाउज के साथ आयोजन स्थल को चमका दिया.

गायक अरमान मलिक अपनी मां ज्योति मलिक और पिता डब्बू मलिक के साथ खुशी से पोज देते हुए नजर आए. प्लेबैक सिंगर जावेद अली को उनकी पत्नी यास्मीन अली और बेटे आतिफ अली के साथ कार्यक्रम स्थल पर देखा गया. पलक मुच्छल और मिथुन की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे लेजेंड्री म्यूजिक कंपोजर कैलाश खेर, म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर सोनू निगम ने कपल को विश किया और पैपराजी के लिए पोज दिए. टेलीविजन अभिनेता पार्थ समथान काले रंग की पोशाक में शादी के रिसेप्शन में पहुंचे.

तुलसी कुमार

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को भी रिसेप्शन समारोह में देखा गया, गायिका-गीतकार नीति मोहन अपने पति निहार पांड्या के साथ कार्यक्रम स्थल पर दिखाई दीं, इस जोड़े ने शटरबग्स के लिए खुशी-खुशी पोज दिए. बॉलीवुड दिवा डेज़ी शाह ने अपने एथनिक फिट में एक लाल और सोने की सलवार कमीज का विकल्प चुना. शान के नाम से मशहूर संगीत कलाकार शांतनु मुखर्जी अपनी पत्नी राधिका मुखर्जी के साथ काले रंग की पोशाक में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

रश्मि देसाई

पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित गायक उदित नारायण अपने बेटे, गायक आदित्य नारायण, पत्नी दीपा नारायण और बहू, अभिनेता स्वेता अग्रवाल के साथ रिसेप्शन में देखे गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने शादी करने से पहले कुछ समय तक डेट किया. पलक बॉलीवुड की एक जानी-मानी गायिका हैं, उन्होंने 'चाहूं मैं या ना, धोका ढाडी, फोटोकॉपी, जुम्मे की रात, प्रेम रतन धन पायो समेत कई प्रसिद्ध ट्रैक दिए हैं. दूसरी ओर मिथुन ने द ट्रेन, अगर, लम्हा, जिस्म 2, आशिकी 2, एक विलेन, सनम रे, अन्य जैसी फिल्मों के लिए संगीत दिया है.


Alia-Ranbir baby girl: दीपिका, कैटरीना समेत इन सितारों ने आलिया-रणबीर को ऐसे किया विश

Last Updated : Nov 7, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details