दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mahira Khan Wedding: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रचाई दूसरी शादी, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, जानें कौन है दूल्हा - माहिरा खान सलीम करीम वेडिंग

Mahira Khan Wedding: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में दूसरी शादी रचाई, उन्होंने बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ शादी रचाई है. माहिरा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं.

Mahira Khan Wedding
माहिरा खान वेडिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 10:11 AM IST

मुंबई: 'रईस' और 'हमसफर' में अपने किरदारों के लिए मशहूर पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, माहिरा ने बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी रचाई है. माहिरा ने अपने शादी लुक के लिए घूंघट के साथ पेस्टल लहंगा पहना और हीरे के आभूषण चुने. वहीं सलीम ने काली शेरवानी और नीली पगड़ी पहनी.

वहीं माहिरा ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि रईस फिल्म में अपने रोल और रणबीर के साथ स्मोकिंग की तस्वीरों को लेकर वे डिप्रेशन में चली गई थी. माहिरा के मैनेजर अनुषाय तल्हा खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दुल्हन बनकर सलीम की ओर जा रही हैं. क्लिप में उनके हमसफर बनने जा रहे सलीम करीम को अपने आंसू पोंछते देखा गया. जब माहिरा सलीम के करीब पहुंची तब सलीम भी उनकी ओर बढ़े और उनका घूंघट उठा दिया. भावुक सलीम ने माहिरा का माथा चूमा और गले लगा लिया.

इमोशनल हुए सलीम करीम

सोशल मीडिया पर फैंस माहिरा को इस नई शुरुआत के लिए खूब बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया,'आपको देखकर काफी अच्छा लगा, ये उन महिलाओं के लिए उम्मीद है जो फिर से नई शुरूआत करने के बारे में सोचती है. वहीं एक फैन ने लिखा,'बधाई हो, अल्लाह खूबसूरत शादीशुदा जिंदगी का आशीर्वाद दे'. एक फैन ने कमेंट किया,'आप काफी खूबसूरत लग रही हैं'.

माहिरा और सलीम कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, 2022 में माहिरा से उनकी डेटिंग के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने शरमाते हुए सिर हिलाया था. अब आखिरकार 2023 में माहिरा ने सलीम के साथ जिंदगी की नई शुरुआत कर ली.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details