मुंबई: 'रईस' और 'हमसफर' में अपने किरदारों के लिए मशहूर पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, माहिरा ने बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी रचाई है. माहिरा ने अपने शादी लुक के लिए घूंघट के साथ पेस्टल लहंगा पहना और हीरे के आभूषण चुने. वहीं सलीम ने काली शेरवानी और नीली पगड़ी पहनी.
वहीं माहिरा ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि रईस फिल्म में अपने रोल और रणबीर के साथ स्मोकिंग की तस्वीरों को लेकर वे डिप्रेशन में चली गई थी. माहिरा के मैनेजर अनुषाय तल्हा खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दुल्हन बनकर सलीम की ओर जा रही हैं. क्लिप में उनके हमसफर बनने जा रहे सलीम करीम को अपने आंसू पोंछते देखा गया. जब माहिरा सलीम के करीब पहुंची तब सलीम भी उनकी ओर बढ़े और उनका घूंघट उठा दिया. भावुक सलीम ने माहिरा का माथा चूमा और गले लगा लिया.