मुंबई:पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल महरीन शाह ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. इंस्टाग्राम अकाउंड पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि वह सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुई हैं. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय फिल्म डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी नम आंखें थीं. पाकिस्तानी अभिनेत्री महरीन शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'बाकू में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक भारतीय निर्माता राज गुप्ता और एक पाकिस्तानी निर्देशक सैयद एहसान अली जैदी द्वारा उनका यौन उत्पीड़न किया गया था. अपने अनुभव भयानक बताते हुए उन्होंने कहा कि निर्माता और निर्देशक ने सेक्स वर्कर्स को होटल में आमंत्रित किया था. इसके साथ ही मुझे परेशान भी किया गया. इसके पीछे उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकी मैने उनकी भद्दी मांगों को मानने से इंकार कर दिया था.