हैदराबाद :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के अलग होने का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, शोएब मलिक के साथ नाम जुड़ने पर टॉप पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर का अब जाकर इसपर रिएक्शन आया है. गौरतलब है कि शोएब और सानिया के तलाक की खबरों के बीच आयशा और शोएब की रोमांटिक तस्वीरों ने खूब जोर पकड़ा था. इस मुद्दे पर पाक एक्ट्रेस खूब ट्रोल भी हुईं थी. आयशा लॉलीवुड (पाक सिनेमा) की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और अब इस पर उन्होंने अपना पक्ष रख दिया है.
रोमांटिक तस्वीरों पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
सानिया और शोएब मलिक की तलाक के खबरों के बीच शोएब-आयशा की, जो रोमांटिक तस्वीरें वायरल हुई थीं, वे एक ब्रांड प्रमोशन के लिए कराया गया एक फोटोशूट था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि यह फोटोशूट एक साल पहले शूट हुआ था और शोएब-सानिया के बिगड़ते रिलेशन के बीच इसका गलत इस्तेमाल किया गया.
शोएब मलिक के लिए क्या बोलीं पाक एक्ट्रेस ?