दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sanjay Chouhan passes away: 'पान सिंह तोमर' के लेखक संजय चौहान का निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Sanjay Chouhan passes away 'पान सिंह तोमर' के लेखक संजय चौहान का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. लेखक का अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में होगा.

Sanjay Chouhan passes away
संजय चौहान का निधन

By

Published : Jan 13, 2023, 3:34 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के फेमस पटकथा लेखक संजय चौहान का निधन हो गया है. 'पान सिंह तोमर' और 'आई एम कलाम' जैसी फिल्मों के लिए पहचान बनाने वाले लेखक ने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लीवर की बीमारी से जूझ रहे लेखक को एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया था, जहां वह 10 दिनों तक भर्ती थे.

संजय चौहान

बता दें कि संजय चौहान के परिवार में उनकी पत्नी सरिता और बेटी सारा हैं. चौहान, लेखन समुदाय के अधिकारों की रक्षा में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. उन्हें अपने पूरे करियर में कई सम्मान मिले, जिसमें उनकी फिल्म 'आई एम कलाम' (2011) के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी का फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल है. चौहान की उल्लेखनीय फिल्मों में 'धूप' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' भी हैं. इतना ही नहीं, दिवंगत लेखक ने तिग्मांशु धूलिया के साथ 'साहेब बीवी गैंगस्टर' फिल्म भी लिखी थी.

जानकारी के अनुसार चौहान का जन्म और पालन-पोषण भोपाल में हुआ था. उनकी मां एक शिक्षिका थीं और उनके पिता भारतीय रेलवे में काम करते थे. संजय चौहान ने सोनी टीवी के लिए 1990 के क्राइम ड्रामा 'भंवर' को लिखने के बाद मुंबई स्थानांतरित होने से पहले दिल्ली में एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. चौहान ने सुधीर मिश्रा की प्रशंसित 2003 की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' के लिए संवाद भी लिखा, जो उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक है. लेखक का अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में होगा. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें:Lisa Marie Presley Death: माइकल जैक्सन की Ex वाइफ का निधन, गोल्डन ग्लोब अवार्ड में आईं थी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details