दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हमारी छोटी परी 2 साल की हुई', निक जोनस ने लाडली बेटी मालती के दूसरे बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर कीं तस्वीरें, देखें - मालती मैरी चोपड़ा जोनस बर्थडे

Priyanka Chopra and Nick Jonas's Daughter Birthday: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी लाडली बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का हाल ही में दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके की कपल ने अब खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. देखें

'Our little angel is 2 years old'
बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 9:37 AM IST

लॉस एंजिलेस :बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरकिन सिंगर निक जोनस की जोड़ी को दुनियाभर में मशहूर हैं. प्रियंका और निक समय-समय पर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं और जमकर वेकेशन भी इन्जॉय करते हैं. ग्लोबल स्टार कपल अब एक बेटी का भी पेरेंट्स हैं, बावजूद इसके वो अपने लाइफस्टाइल में कोई कमीं नहीं होने देते हैं. वहीं, प्रियंका निक अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के लिए भी किसी चीज की कमी नहीं होने देते हैं. अपने हेक्टिक बिजी रूटीन के बावजूद यह स्टार कपल अपनी प्रिंसेज पर खूब प्यार लुटाते हैं. हाल ही में कपल ने अपने बेटी मालती का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया है. प्रियंका-निक ने पूरे जोर-शोर से अपनी लाडो का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अब मालती के दूसरे बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

बेटी पर प्यार लुटाते दिखे निक

प्रियंका निक ने बीती 15 जनवरी को अपनी लाडली बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. वहीं, अब निक जोनस ने अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. मालती अपनी बर्थडे पर काफी क्यूट दिखीं, मालती ने अपने दूसरे बर्थडे पर रेड और पिंक कंस्ट्रास्ट में एक खूबसूरत ड्रेस पहनी, जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा और उनके ससुराली भी नजर आ रहे हैं. बेटी के बर्थडे की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर निक जोनस ने लिखा है, हमारी एंजल 2 साल की हो गई.

बीच पर किया था इन्जॉय

बता दें, प्रियंका और निक मालती के बर्थडे पर बीच पर गए थे और वहां तीनों मिलकर मस्ती की थी. प्रियंका चोपड़ा ने बीच पर मस्ती करने की अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें मालती का नटखट अंदाज देखने को मिला था. बता दें, साल 2018 में शादी करने के बाद साल 2021 में निक-प्रियंका को पहली संतान के रूप में मालती हुई थी, जो अब दो साल की हो चुकी हैं.

ये भी पढे़ं : PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती ने ली पहली सेल्फी, 'देसी गर्ल' ने दिखाई क्यूट झलक
Last Updated : Jan 17, 2024, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details