हैदराबाद :फिल्म 'आरआरआर' को कैमरे में कैद कर लोगों को सामने पेश करने वाले दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने अब सोशल मीडिया पर ऑस्कर जीतने की खुशी जाहिर की है. डायरेक्टर ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के संगीतकार एमएम किरावनी संग अपनी के खूबसूरत तस्वीर ऑस्कर ट्रॉफी के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में राजामौली और किरावनी के चेहरे पर जीत की खुशी साफ दिख रही हैं.
इस तस्वीर में किरावनी ने ऑस्कर ट्रॉफी हाथ में पकड़ी हुई है और वहीं उनकी बगल में खड़े राजामौली खूब मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर राजामौली ने दिल वाले स्माइल इमोजी शेयर किए हैं. वहीं, राजामौली ने ट्विटर पर भी इस जीत की खुशी जाहिर करते हुए जय हिंद लिखा है.
वहीं, अब सोशल मीडिया पर देशभर के यूजर्स राजामौली और उनकी टीम को ऑस्कर जीतने की बधाई दे रहे हैं. कई यूजर्स हैं, जिन्हें आरआरआर डायरेक्टर और कंपोजर की इस तस्वीर पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किये हैं. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो सिर्फ यह दावा कर रहे हैं कि राजामौली से जो उम्मीद थी वो उन्होंने कर दिखाया है.