मुंबई:हाल ही में 69th नेशनल अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ है. टीम आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली हाल ही में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी फिल्म के लिए 6 नेशनल अवॉर्ड जीतने की खुशी से सातवें आसमान पर हैं. ब्लॉकबस्टर पीरियड एक्शन ड्रामा से भरपूर एंटरटेनर RRR ने अपने नाम 6 नेशनल अवॉर्ड किए हैं.
बेस्ट पॉपुलर फिल्म
RRR ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए भी एमएम कीरावनी को नेशनल अवॉर्ड दिया गया. वहीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए काल भैरव को दिया गया. वहीं बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड किंग सोलोमन को दिया गया. इसके साथ ही बेस्ट कोरियोग्राफर का प्रेम रक्षित और स्पेशल इफेक्ट का नेशनल अवॉर्ड श्रीनिवास मोहन को दिया जाएगा.