हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने अपनी फिल्मी करियर में अभी तक गिनी-चुनी फिल्में ही बनाई हैं. कमाल की बात यह है कि उनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. उनकी पिछली बार फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज हुई, जो इस साल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. राजामौली की इस फिल्म की दर्शकों ने खूब तारीफ. अब फिल्म को लेकर ऑस्कर अवॉर्ड विजेता साउंड डिजाइनर, साउंड एडिटर और साउंड मिक्सर रेसुल पूकुट्टी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने इस फिल्म को ना केवल गे लव स्टोरी बताया बल्कि आलिया भट्ट के किरदार को लेकर भी बुरा-बुरा कहा.
कहां से शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि एक्टर और राइटर मनीष भारद्वाज ने फिल्म आरआरआर को कचरा फिल्म बताया था. उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट कर लिखा था, 'कल रात 30 मिनट का कचरा देखा, जिसे 'आरआरआर' कहा जाता है'. मनीष के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए रेसुल पूकुट्टी ने लिखा, 'गे लव स्टोरी'. इतना ही नहीं, उन्होंने जवाब देते हुए एक अन्य में ट्वीट लिखा, 'और आलिया भट्ट उस फिल्म में एक बतौर सहारा हैं'.
यूजर्स का खौला खून
इधर, सोशल मीडिया पर राजामौली, राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर के फैंस का इन दोनों के बयान से खून खौल रहा है. यूजर्स मनीष भारद्वाज और रेसुल पूकुट्टी पर जमकर बरस रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, इस तरह की कहानी पर भी कोई शर्म या नुकसान नहीं है. एक ऑस्कर विजेता से इस तरह की उम्मीद नहीं की थी. प्रोफेशन को उसकी भाषा के बावजूद सम्मान दिया जाना चाहिए, भले ही वह हमें संतुष्ट न करेट.