मुंबई:अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजर आने वाले ओरी के नाम से मशहूर ओरहान अवत्रामणि कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आने वाले हैं. वहीं ओरी के बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री होने वाली थी. लेकिन अभी इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो वह शो में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे.
कंटेस्टेंट्स के साथ बिताएंगे क्वालिटी टाइम
आने वाले वीकेंड के वार में ओरी सलमान खान के शो में घर के सदस्यों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आएंगे. ओरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों में से एक हैं. बी-टाउन में हर सेलिब्रिटी के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद ओरी ने सुर्खियां बटोरीं. वह निशा देवगन, सारा अली खान, अनन्या पांडे सहित अन्य लोगों के बेस्ट फ्रैंड जैसे हैं.
सलमान खान के साथ शेयर करेंगे स्टेज
बिग बॉस 17 में ओरी शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी मंच शेयर करते हुए नजर आएंगे. दोनों कुछ हंसी-मजाक भरे मोमेंट भी शेयर करेंगे. इस हफ्ते एविक्शन भी होगा, नॉमिनेशन टास्क के बाद घर से बेघर होने के लिए अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, सनी आर्य, सना रईस खान और जिग्ना वोरा को सबसे ज्यादा वोट मिले.