दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बिग बॉस 17' के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आएंगे ओरी, कंटेस्टेंट्स के साथ बिताएंगे क्वालिटी टाइम - ओरी इन बिग बॉस न्यू एपिसोड

जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान जैसी सेलेब्रिटीज के अच्छे दोस्त और सेलेब्रिटी ओरी सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में नजर आएंगे. शो के वीकेंड का वार एपिसोड में ओरी सलमान के साथ स्टेज शेयर करने के साथ ही कंटेस्टेंट्स के साथ क्ववालिटी टाइम भी स्पेंड करेंगे.

Orry In Bigg Boss 17
ओरी इन बिग बॉस 17

By IANS

Published : Nov 22, 2023, 10:43 PM IST

मुंबई:अक्‍सर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजर आने वाले ओरी के नाम से मशहूर ओरहान अवत्रामणि कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आने वाले हैं. वहीं ओरी के बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री होने वाली थी. लेकिन अभी इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो वह शो में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे.

कंटेस्टेंट्स के साथ बिताएंगे क्वालिटी टाइम
आने वाले वीकेंड के वार में ओरी सलमान खान के शो में घर के सदस्यों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आएंगे. ओरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों में से एक हैं. बी-टाउन में हर सेलिब्रिटी के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद ओरी ने सुर्खियां बटोरीं. वह निशा देवगन, सारा अली खान, अनन्या पांडे सहित अन्य लोगों के बेस्ट फ्रैंड जैसे हैं.

सलमान खान के साथ शेयर करेंगे स्टेज
बिग बॉस 17 में ओरी शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी मंच शेयर करते हुए नजर आएंगे. दोनों कुछ हंसी-मजाक भरे मोमेंट भी शेयर करेंगे. इस हफ्ते एविक्शन भी होगा, नॉमिनेशन टास्क के बाद घर से बेघर होने के लिए अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, सनी आर्य, सना रईस खान और जिग्ना वोरा को सबसे ज्यादा वोट मिले.

वहीं बिग बॉस 17 के अपडेट देखें तो हाल ही में अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो आया, जिसमें बिग बॉस घर को साफ-सुथरा न रखने के लिए घर के सदस्यों को डांटते नजर आ रहे हैं. वह उन्हें 'बिग बॉस 17' के घर की पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हैं ताकि उन्हें एहसास हो सके कि उन्होंने इसे कितना गंदा बना दिया है. बाद में बिग बॉस उन्हें एक घंटे के अंदर पूरा घर साफ करने का टास्क देते हैं. सलमान खान का शो 15 अक्टूबर को एक नए सीजन के साथ लौटा. यह शो JioCinema पर स्ट्रीम हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details