Oppenheimer : 'भगवद गीता' के दौरान सेक्स सीन हटने पर भड़की ऑडियंस, बोलीं- हमारे साथ धोखा हो गया - भगवद गीता
Oppenheimer : विवादित फिल्म ओपेनहाइमर में इंटीमेट होने के दौरान पढ़े गए भगवद गीता का श्लोक वाले सीन को फिल्म से हटा दिया गया, जिसपर लोग भड़क उठे हैं और कह रहे हैं उनके साथ धोखा हुआ है.
ओपेनहाइमर
By
Published : Jul 26, 2023, 10:51 AM IST
हैदराबाद :दुनियाभर में चर्चित और भारत में विवादित हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर का शोर बढ़ता ही जा रहा है. जैसे-जैसे फिल्म सुर्खियों में आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म की पॉपुलैरिटी के साथ कमाई भी बढ़ती जा रही है. फिल्म ने महज दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में फिल्म ओपेनहाइमर का पुरजोर विरोध भी हो रहा है. दरअसल, किलियन मर्फी और एमिली ब्लंट स्टारर और क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म ओपेनहाइमर में एक सेक्स सीन के दौरान एक्टर को भगवद गीता का श्लोक पढ़ते देखा जा रहा है. अब भारत में इस सीन पर विवाद गरमा गया है. इधर, अब खबर आ रही है कि फिल्म के इस विवादित सीन पर कट लगा दिया गया है. क्योंकि ट्विटर पर इंडियन ऑडियंस ट्वीट कर रही है उनके साथ धोखा हुआ है. आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला?
सेक्स सीन हटाने पर भड़के यूजर्स
बताया जा रहा है कि फिल्म के इस विवादित सीन की लंबाई 15 मिनट बताई जा रही थी, लेकिन जिन इंडियन ऑडियंस ने यह फिल्म देखी है, उनका कहना है कि फिल्म में इतना लंबा सीन तो है ही नहीं और वो कह रहें कि उनके साथ धोखा हुआ है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, हम लुट गए, ओपेनहाइमर में 17 मिनट का कोई सेक्स सीन नहीं है'. एक अन्य लिखता है, यह अफवाह किसने फैलाई कि फिल्म में 15 मिनट का सेक्स सीन है, ऐसा कुछ भी नहीं है, यह सेक्स सीन बहुत तेजी से आया और चला भी गया, पता ही नहीं चला क्या हुआ?
वहीं, एक यूजर ने लिखा है, सेंसर ने ओपेनहाइमर के विवादित सेक्स सीन पर कैंची चला दी है, जब वो सीन आता है तो स्क्रीन पर अंधेरा छा जाता है, इस सीन को म्यूट करने के साथ-साथ सब टाइटल्स भी हटा दिया गया है, वो इंडियन ऑडियंस को बच्चों की तरह ट्रीट कर रहे हैं'.
बता दें, एटम बम के जनक और अमेरिकी वैज्ञानिक जे आर ओपेनहाइमर की इस बायोग्राफिकल में द्वितिय विश्व युद्ध में जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए परमाणु बम के आविष्कार और उसके प्रभाव को दिखाया जा रहा है.