हैदराबाद:बॉलीवुड का नया कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' के बाद से कपल डेट कर रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बीते दिनों कियारा और सिद्धार्थ की सोशल मीडिया पर जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली थी. अब कपल की फिल्म 'शेरशाह' के एक साल होने पर कियारा ने सिद्धार्थ संग खूबसूरत वीडियो साझा किया है. इस वीडियो से कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल ने अपनी रिलेशनशिप का एलान कर दिया है.
बता दें, सिद्धार्थ-कियारा स्टारर फिल्म 'शेरशाह' बीते साल 12 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस मौके पर कियारा ने देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस की सांसे थमा देने का काम किया है. इस वीडियो को कैप्शन दे कियारा ने लिखा है, सेम फील..डिफ्रेंट रील, शेरशाह को एक साल पूरा, ये दिल मांगे मोर'. वहीं, सिद्धार्थ ने भी यही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है
बता दें, इस वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा बेहद करीब नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कियारा एक्टर संग मस्ती करती दिख रही हैं. इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कियारा ने सिद्धार्थ संग अपनी रिलेशनशिप का एलान कर दिया है.