मुंबई :बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट इन दिनों अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. आलिया ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज के दो महीने बाद बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर से अप्रैल 2022 में शादी रचा अपना घर बसा लिया था. कपल के पास एक बेटी राहा भी है. आलिया को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद बड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था. यह फिल्म 9 सितंबर 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वह पति रणबीर कपूर संग लीड रोल में थी. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'ब्रह्मास्त्र' आलिया की 2022 की दो बड़ी हिट फिल्में हैं.
आलिया भट्ट का पोस्ट
'गंगूबाई काठियावाड़ी' को 25 फरवरी 2023 को एक साल हो चुका है. फिल्म 25 फरवरी 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाया था. अब फिल्म के एक साल पूरे होने पर आलिया भट्ट ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली संग अपनी एक तस्वीर साझा की है.
इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'हमारी गंगू का एक साल'. इस तस्वीर में आलिया क्रीम रंग के ब्लेजर में मुस्काती दिख रही हैं. और वहीं डायरेक्टर ने भी क्रीम रंग की शर्ट पहनी हुई और आलिया के कंधे पर हाथ रख हल्की सी स्माइल दे रहे हैं.