दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan: फिल्म से वोटिंग सीक्वेंस लीक होने पर बोले शाहरुख- देश की भलाई के लिए सारे Spoilers माफ - जवान मोनोलॉग स्पॉइलर

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई, और यह बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, वहीं फैंस भी 'जवान' को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं हाल ही में एक फैन ने शाहरुख की फिल्म देखकर एक मजेदार ट्वीट किया है.

Shah rukh reaction on voting sequence
वोटिंग सीक्वेंस लीक होने पर शाहरुख का रीएक्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 11:03 AM IST

मुंबई:'जवान' के एक सीक्वेंस में वोट देने से पहले सवाल पूछने के महत्व के बारे में शाहरुख खान का मोनोलॉग वायरल हो गया. दरअसल एक फैन ने शाहरुख की 'जवान' देखने के बाद ट्विटर पर कहा कि सर मैं कोई Spoiler नहीं देना चाहता लेकिन आखिरी की जो स्पीच थी वो जबरदस्त थी. जिसका शाहरुख ने भी जवाब दिया है. शाहरुख खान स्टारर 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई.

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की 'जवान' धमाल मचा रही है, फैंस शाहरुख की फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं हाल ही में एक फैन ने शाहरुख की फिल्म देखी और ट्विटर पर तारीफ करते हुए लिखा, 'सर में फिल्म के लिए Spoiler नहीं देना चाहता हूं लेकिन लास्ट में जो मोनोलॉग बोला गया वो शानदार था. इस पर शाहरुख ने रिएक्शन देते हुए कहा- अरे उसमें स्पॉइलर नहीं है, देश की भलाई के लिए सब स्पॉइलर माफ, हर किसी को समझदारी और जिम्मेदारी से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. पर हां इसको छोड़ के बाकी फिल्म की स्पॉइलर मैं नहीं बता रहा हूं! और आप भी मत बताना प्लीज.

वहीं जब एक फैन ने उनसे पूछा, 'सर काली के साथ 'डील' क्यों नहीं कर रहे.. मैं विजय सेतुपति सर का बहुत बड़ा फैन हूं! एसआरके ने जवाब दिया, 'मैं भी विजय सर का बहुत बड़ा फैन हूं काली का काला धन तो ले लिया अब देखो दूसरों के साथ भी स्विस बैंक लेकर आता हूं बस वीजा का इंतजार कर रहा हूं, हा हा. शाहरुख खान की 'जवान' एक बॉलीवुड एंटरटेनर है लेकिन साथ ही यह कई सीरीयस मुद्दों को छूती है, जैसे किसान की आत्महत्या, हेल्थ सिस्टम और भी कई.. और वायरल हो रहे मोनोलॉग में भी शाहरुख वोट डालने को लेकर स्पीच दे रहे हैं. जब 8 सितंबर को 'जवान' का ट्रेलर जारी किया गया, तो शाहरुख खान का डायलॉग, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर' ट्विटर पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details