मुंबई:'जवान' के एक सीक्वेंस में वोट देने से पहले सवाल पूछने के महत्व के बारे में शाहरुख खान का मोनोलॉग वायरल हो गया. दरअसल एक फैन ने शाहरुख की 'जवान' देखने के बाद ट्विटर पर कहा कि सर मैं कोई Spoiler नहीं देना चाहता लेकिन आखिरी की जो स्पीच थी वो जबरदस्त थी. जिसका शाहरुख ने भी जवाब दिया है. शाहरुख खान स्टारर 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई.
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की 'जवान' धमाल मचा रही है, फैंस शाहरुख की फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं हाल ही में एक फैन ने शाहरुख की फिल्म देखी और ट्विटर पर तारीफ करते हुए लिखा, 'सर में फिल्म के लिए Spoiler नहीं देना चाहता हूं लेकिन लास्ट में जो मोनोलॉग बोला गया वो शानदार था. इस पर शाहरुख ने रिएक्शन देते हुए कहा- अरे उसमें स्पॉइलर नहीं है, देश की भलाई के लिए सब स्पॉइलर माफ, हर किसी को समझदारी और जिम्मेदारी से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. पर हां इसको छोड़ के बाकी फिल्म की स्पॉइलर मैं नहीं बता रहा हूं! और आप भी मत बताना प्लीज.