मुंबई: 13 अक्टूबर यानी शुक्रवार को पूरे भारत में नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और पूरे भारत में सिनेमाघरों ने अनाउंस किया है कि वे 99 रुपये से कम कीमत पर टिकट बेचेंगे. मल्टीप्लेक्स का अब तक का यह एक सफल वर्ष रहा है. फिल्मों के टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं और ऑफलाइन भी खरीदे जा सकते हैं. दर्शक बुक माय शो, पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म या मल्टीप्लेक्स की वेबसाइटों पर टिकट बुक कर सकते हैं.
इन फिल्मों के टिकट मिलेंगे कम दाम में
टिकट बुक करने के लिए आपको बस उन फिल्मों को सिलेक्ट करना होगा जिन्हें आप देखना चाहते हैं. कुछ इंटरनेशनल फिल्में अभी भी शुक्रवार को टिकट बुक करने के ऑप्शन नहीं दे रही हैं. हालांकि, जवान, मिशन रानीगंज और थैंक यू फॉर कमिंग जैसी फेमस फिल्में कुछ ऐसी फिल्में हैं जो अभी भी कम कीमत पर अवेलेबल हैं.
पिछले साल बना था यह रिकॉर्ड
पिछले साल नेशनल सिनेमा डे पर अब तक के सबसे ज्यादा सिंगल डे टिकट्स ने 6.5 मिलियन का रिकॉर्ड बनाया गया था. इस साल 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर इस मौके का जश्न मनाया जाएगा. जिसमें PVR INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITYPRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और कई अन्य थिएटर हिस्सा ले रहे हैं.