मुंबई:एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी आइकोनिक फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके को-स्टार शाहरुख खान ने उन्हें रोमांस करना सिखाया है. हाल ही में रानी करण जौहर और शाहरुख के साथ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. शाहरुख के बारे में बात करते हुए 'चलते चलते' फेम एक्ट्रेस ने कहा, 'शाहरुख ने मुझे रोमांस करना सिखाया, जब शाहरुख कहते हैं कि युवाओं को रोमांस करने दो, तो मुझे नहीं लगता कि कोई उनके जैसा रोमांस कर सकता है'.
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं 17 साल की थी तब मैंने फिल्में करना शुरू कर दिया था और यह हैरानी वाली बात है कि मेरी एक बेटी है जो दिसंबर में आठ साल की होने वाली है. तो, यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे मेरी बेटी इस फिल्म में थी'. रानी ने सना सईद का जिक्र किया, जिन्होंने रोमांटिक ड्रामा में अंजलि खन्ना का किरदार निभाया था. फिल्म में अंजलि खन्ना टीना और राहुल की बेटी हैं.