दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akshay Kumar : इधर रिलीज हुई 'सेल्फी', उधर अक्षय कुमार के मन में बैठा पत्नी का डर, बोले- अगर घर गया तो... - अक्षय कपिल वीडियो

Akshay Kumar : अक्षय कुमार की इधर फिल्म सेल्फी रिलीज हुई है और उधर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर के अंदर पत्नी ट्विंकल खन्ना का डर साफ दिख रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

By

Published : Feb 24, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 4:33 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में लग चुकी है. फिल्म पर दर्शकों का मिल-जुला रिस्पॉन्स आ रहा है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 3 से 5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी लीड रोल में हैं. अब सेल्फी की रिलीज के बीच अक्षय कुमार को घर की टेंशन हो गई है, जिसमें एक्टर के मन में पत्नी का डर बैठा हुआ है.

बता दें, अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी से बड़ी उम्मीद लगाए हुए हैं. इस बीच वह मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में भी दिख रहे हैं. अक्षय यहां फिल्म सेल्फी नहीं बल्कि अपने अपने डांस ग्रुप द एंटरटेनर को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. शो में अक्षय कुमार ने टेंशन भरी बात बड़े मजेदार ढंग में की है. पहले आपको बता दें कि अक्षय कुमार के इस डांस ग्रुप में खूबसूरत एक्ट्रेस शामिल हैं, जिन्हें देखने के बाद किसी का भी दिल फिसल जाएगा. इस ग्रुप में नोरा फतेही, दिशा पाटनी, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और मौनी रॉय शामिल हैं.

अक्षय में है बीवी का डर ?

अब शो के अपकमिंग एपिसोड के लेटेस्ट प्रोमो में अक्षय कुमार ने इन खूबसूरत एक्ट्रेसेज को लेकर कहा, 'अगर मैं घर खुश गया, मुझे बहुत टेंशन है, मुझे इस बात की टेंशन है कि मेरे साथ चार एक्ट्रेस जा रही हैं, फॉरेन टूर पर, मुझे अपने आपको दुखी दिखाना है घर पर, अगर आप खुश घर लौटे, तो बेटा अगला शो कभी नहीं होगा'. इसके बाद अक्षय ने कपिल से कहा, तू तो शादीशुदा है, तू तो जानता ही है, इन सब बातों पर, कपिल ने कहा छोड़ो पाजी. इसके बाद शो में जमकर ठहाके लगते हैं. यह एपिसोड इस वीकेंड रात 9.30 बजे ऑन एयर होगा.

ये भी पढे़ं : Selfiee Twitter Review : 'डल है ये 'सेल्फी', क्या अक्षय-इमरान का नहीं चला जादू?, जानें कैसा मिल रहा फिल्म को रिस्पॉन्स

Last Updated : Feb 24, 2023, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details