मुंबई: 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के सात साल पूरे होने पर, दिशा पटानी ने फिल्म का जश्न मनाने और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. दिशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से किया था और ऑडियंस ने उन्हें उस रोल में काफी पसंद भी किया था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया था.
दिशा पटानी ने बहुत ही कम समय में कई सफल फिल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने 2016 में नीरज पांडे की स्पोर्ट्स ड्रामा 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और कियारा आडवाणी थे. फिल्म 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी, आज फिल्म के सात साल पूरे हो गए हैं, एक्ट्रेस ने इस मौके पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. उन्होंने फिल्म से अपनी और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा,'7 साल पहले जहां मेरी यात्रा शुरू हुई थी..सभी के प्यार और स्वीकृति के लिए आभारी हूं. दिशा ने सुशांत को याद करते हुए लिखा,'सुशांत मुझे उम्मीद है कि तुम खुश और शांति में हो'. सुशांत का निधन 14 जून, 2020 को हो गया था.