मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के फैंस की कमी नहीं हैं. एक्ट्रेस अपनी मुस्कान से लाखों फैंस को पल भर में ढेर कर देती हैं. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'छतरीवाली' में देखा गया था. यह फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज हुई थी. इसके बाद से एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हो चुकी हैं. इस बीच रकुल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी खून जम जाएगा. इस वीडियो को रकुल ने अभी थोड़ी देर पहले ही शेयर किया है. इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, वो हैरान हो रहा है. अगर अभी तक आपने यह वीडियो नहीं देखा है तो आप नीचे लिंक में देख सकते हैं.
रकुल ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'माइनस 15 डिग्री में पानी में डुबकी'. रकुल के 2 लाख से ज्यादा फैंस ने उनके इस वीडियो पर लाइक का बटन दबा दिया है. साथ ही कई ऐसे फैंस भी हैं, जो एक्ट्रेस की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.