इंदौर। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म OMG 2 रिलीज होने के पहले ही सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद चर्चा में है जिसे रिलीज होने के पहले रिव्यू किया जाएगा. इधर उज्जैन में फिल्म की शूटिंग के दौरान मंदिर प्रांगण को ही धार्मिक सामग्री का बाजार बनाने और पूरे परिसर में बड़ी संख्या में नारियल ले जाने का भी जमकर विरोध हो चुका है. बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे. ओ माय गॉड फिल्म श्रावण मास में ही 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन उसके पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म आदिपुरुष के विरोध की तरह ही अक्षय कुमार की फिल्म के रिव्यू का फैसला लिया है.
महाकाल परिसर में सजी दुकानें:इस फिल्म का कुछ हिस्सा उज्जैन के महाकाल मंदिर में फिल्माया गया है. जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान ही लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को महादेव के रूप में किरदार निभाते हुए देखा था. फिल्म की शूटिंग के लिए महाकाल मंदिर परिसर में ही फिल्म का सेट तैयार कर पूजन सामाग्री की दुकानें ठेला लगाकर सजाई गई थी तब भी लोगों ने विरोध किया था. इतना ही नहीं अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मंदिर के प्रांगण में ही नारियल बांध दिए गए थे जबकि मंदिर परिसर में नारियल ले जाना प्रतिबंधित है.