मुंबई: अक्षय कुमार का लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चलता नजर आ रहा है. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार आज 11 अगस्त को रिलीज हुई अपनी फिल्म 'ओएमजी 2' से एक बार फिर हिट की लय पकड़ते दिख रहे हैं. फिल्म अपने फर्स्ट डे फर्स्ट शो से हिट हो गई है. सोशल मीडिया पर OMG 2 की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के काम को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म को हर एंटरटेनमेंट न्यूज प्लेटफॉर्म पर हाई रेटिंग मिल रही है. वहीं, पकंज त्रिपठी और यामी गौतम के साथ-साथ परेश रावल ने भी फिल्म में जान फूंक दी है.
अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को लेकर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस मुंबई के गैलेक्सी सिनेमाघर पर लगे उनके पोस्टर पर माला और दूध चढ़ाते दिख रहे हैं. अक्षय कुमार के इन फैंस का सेलिब्रेनशन इस बात का सबूत देता है कि फिल्म ने वाकई में दर्शकों को निराश नहीं किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षय के ये फैंस अपनी जान की परवाह ना किए बिना गैलेक्सी सिनेमा पर लगे पोस्टर पर दूध चढ़ाकर हर-हर महादेव के नारे लगा रहे हैं.