मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग कमाल की है, आज भले ही उनकी फिल्में फैंस का दिल नहीं जीत पाती हैं, लेकिन एक समय उन्हें बॉक्स ऑफिस की हिट मशीन कहा जाता था. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. खबर है कि सेंसर बोर्ड ने उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म पर बैन लगा दी है.
सावन के महीने में मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी रिलीज किया, जिसे अक्षय के फैन्स ने खूब प्यार दिया. लेकिन अब 'ओएमजी 2' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने एक्टर की फिल्म को रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. रिलीज से पहले फिल्म रिव्यू कमेटी से होकर गुजरेगी. बताय़ा जा रहा है कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स है, जो आपत्तिजनक है, इसलिए सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला लिया है.