OMG 2 Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर 'OMG 2' की कमाई की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जल्द उतरेगी थियेटर्स से - ओएमजी 2 टोटल कलेक्शन डे 13
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' 11 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज हुई थी. 'ओएमजी 2' का सनी देओल की 'गदर 2' से सीधा क्लैश हुआ था. लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
मुंबई: सनी देओल की 'OMG 2' 11 अगस्त, 2023 को थियेटर्स में रिलीज हुई. फिल्म में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी हैं. 'ओएमजी 2' की एडवांस बुकिंग 10 अगस्त के अंत तक केवल लगभग 2.5 करोड़ रुपये थी. धीमी कमाई के बाद भी 'ओएमजी 2' 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने में सफल हुई.
धीमी कमाई के बावजूद हुई 100 करोड़ी क्लब में शामिल
'ओएमजी 2' ने अपने पहले वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानि सोमवार को 'ओएमजी 2' की कमाई में गिरावट देखी गई है. सोमवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपयों का कारोबार किया. वहीं दूसरे मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में 14.67 फीसदी की गिरावट देखी गई और इसने 3.2 करोड़ रुपये कमाए. अब ‘ओएमजी 2’ की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई को लेकर कहा जा सकता है कि फिल्म लगभग 3 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है.
ये रहेगा फिल्म का 13 वें दिन का कलेक्शन ट्रेड मीडिया के मुताबिक 'ओएमजी 2' रिलीज के 13 वें दिन लगभग 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. जिसके बाद अक्षय कुमार की इस फिल्म की 13 दिनों की कुल कमाई 123.62 करोड़ रुपये हो जाएगी. यह फिल्म 2014 में आई ओएमजी का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं.