मुंबई:अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी-2' बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' से प्रतिस्पर्धा कर रही है. सनी देओल की फिल्म खिलाड़ी कुमार की फिल्म पर हावी होती नजर आ रही हैं. सनी देओल की फिल्म ने 3 दिन में जहां 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली है, वहीं ओएमजी-2 ने अब तक 50 करोड़ के आंकड़े को भी छू नहीं पाई है. दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 दिन हो गए है. ओएमजी-2 और सनी देओल की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई. हालांकि ओएमजी-2 के रिलीज तीसरा दिन काफी अच्छा रहा है, क्योंकि फिल्म ने दो दिन की अपेक्षा तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की.
अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 के लिए पहला रविवार हाउसफुल रहा. रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल दर्ज किया गया. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ओएमजी 2 ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 18 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 43 करोड़ रुपये हो गया है. 100 करोड़ के क्लब में एंट्री और सूर्यवंशी के बाद अक्षय कुमार के लिए महामारी के बाद दूसरी फिल्म के लिए मंच तैयार है.