हैदराबाद : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की 18 अक्टूबर को बर्थ एनिवर्सरी है. ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. ओम पुरी अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं. ओम पुरी की डायलॉग डिलीवरी और उस पर उनके चेहरे के एक्सप्रेशन दर्शकों को अपनी ओर खींचते थे. ओम पुरी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता मदन पुरी और अमरीश पुरी के छोटे भाई हैं.
चाय की दुकान पर किया था काम
ओम पुरी को लेकर कहा जाता है कि इनका बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा. बताया जाता है कि महज 6 साल की उम्र में ओम पुरी ने सड़क किनारे कप धोए थे. वह एक चाय की दुकान पर काम करते थे. ओम पुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अभिनय जगत में आने के लिए कॉलेज में एक क्लर्क की नौकरी छोड़ दी थी. ओम पुरी को अभिनय उनके भाईयों से मिला था और वह बचपन से एक्टर बनने का सपना रखते थे. इसके लिए ओम पुरी स्कूल में किसी भी फंक्शन में हिस्सा लेने में पीछे नहीं रहते थे.
इस एक्ट्रेस ने कहा था कैसे-कैसे लोग...
ओम पुरी के चेहरे पर कई दाग थे, बावजूद इसके दर्शकों ने उनके चेहरे को नहीं बल्कि उनके चेहरे पर फिट किए गये किरदार पर नजर रखी और उन्हें सिर पर बैठाया. हालांकि, चेहरे पर चेचक के दाग होने की वजह से ओम पुरी को फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओम पुरी को देख एक्ट्रेस शबाना आजमी ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में कैसे-कैसे एक्टर बनने के लिए आ जाते हैं, लेकिन ओम पुरी के काम ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.