दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ollywood Actor Pintu Nanda Passes Away : उड़िया एक्टर पिंटू नंदा का 45 की उम्र में निधन - पिंटू नंदा की मौत

फेमस उड़िया एक्टर पिंटू नंदा (45) का बुधवार देर रात निधन हो गया. एक्टर ने हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली..

Pintu Nanda
पिंटू नंदा

By

Published : Mar 2, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 3:03 PM IST

हैदराबाद : उड़िया एक्टर पिंटू नंदा का कल यानी 1 मार्च को लगभग रात 11 बजे हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. एक्टर श्रीतम दास ने पिंटू नंदा के निधन की जानकारी ट्वीट कर दी है. पिंटू को एक्यूट ऑन क्रॉनिक लिवर फेलियर का पता चला था, जिसके बाद भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी.

सूत्रों के मुताबिक, नंदा को परिवार के किसी सदस्य को लिवर दान करना था, लेकिन ब्लड ग्रुप मिसमैच होने के कारण ऐसा नहीं हो सका. सूत्रों ने बताया कि अभिनेता ने कल रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. इससे पहले 7 फरवरी को एक्टर को लिवर ट्रांसप्लांटेशन के लिए नई दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (ILBS) ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें 25 फरवरी को हैदराबाद के योशोदा अस्पताल में भेज दिया गया था. उनके महंगे इलाज के लिए कई उड़िया एक्टर आगे आए थे.

नंदा की फिल्में
नंदा ने 'कोईली' फिल्म से अपनी फिल्म की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने 'रॉन्ग नंबर', प्रेमरुतु असिलारे, दोस्ती जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया. 'गौरारे...' उनके सुपरहिट एल्बम में से एक है.

पिंटू नंदा कई सालों से ओलीवुड में एक्टिव थे. दर्शकों ने पिंटू नंदा को कभी हीरो, कभी को-स्टार तो कभी कॉमेडियन के रूप में देखा है. पिंटू को कई बार हीरो, हीरोइन के भाई, दादा जैसे किरदारों में भी देखा गया है. पिंटू नंदा ने हॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी अभिनीत 'रंडी बेटा अनंत' दर्शकों के दिलों को छू गई थी.

यह भी पढ़ें :Joseph Manu James Passes Away : पहली फिल्म रिलीज होने से पहले मलयालम फिल्म निर्माता जोसेफ मनु जेम्स का निधन

Last Updated : Mar 2, 2023, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details