हैदराबाद : उड़िया एक्टर पिंटू नंदा का कल यानी 1 मार्च को लगभग रात 11 बजे हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. एक्टर श्रीतम दास ने पिंटू नंदा के निधन की जानकारी ट्वीट कर दी है. पिंटू को एक्यूट ऑन क्रॉनिक लिवर फेलियर का पता चला था, जिसके बाद भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी.
सूत्रों के मुताबिक, नंदा को परिवार के किसी सदस्य को लिवर दान करना था, लेकिन ब्लड ग्रुप मिसमैच होने के कारण ऐसा नहीं हो सका. सूत्रों ने बताया कि अभिनेता ने कल रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. इससे पहले 7 फरवरी को एक्टर को लिवर ट्रांसप्लांटेशन के लिए नई दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (ILBS) ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें 25 फरवरी को हैदराबाद के योशोदा अस्पताल में भेज दिया गया था. उनके महंगे इलाज के लिए कई उड़िया एक्टर आगे आए थे.