दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'झूमे जो पठान' पर बुजुर्ग आंटी का डांस देख उड़ जाएंगे होश, खूब वायरल हो रहा वीडियो - old woman Jhoome Jo Pathaan

Jhoome Jo Pathaan Dance Reel: पठान के गाने 'झूमे जो पठान' पर एक बुजुर्ग आंटी ने बेधड़क होकर जोरदार डांस किया है. देखें कैसे तहलका मचा रहा है यह वीडियो वीडियो.

Old Woman
झूमे जो पठान

By

Published : Dec 30, 2022, 12:54 PM IST

हैदराबाद : विवादों से जूझ रही बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' एक तरफ विरोध की आग में झुलस रही है, तो दूसरी तरफ शाहरुख को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. चौतरफा विरोध के बाद भी शाहरुख के फैंस के बीच फिल्म 'पठान' को लेकर तगड़ा क्रेज है. फिल्म के दो ट्रैक 'बेशर्म रंग' और 'झूमे जो पठान' रिलीज हो गए हैं, जिस पर लोग धड़ल्ले से रील बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ रहे हैं. हर नए गाने पर रील बनाने के इस जोरदार चलन में अब एक बुजुर्ग आंटी ने भी सॉन्ग 'झूमे जो पठान पर ऐसे झूम-झूमकर डांस किया है कि आंटी की एनर्जी देख आपका भी सिर घूम जाएगा.

बेधड़क होकर नाचीं बुजुर्ग आंटी

अपने रिलीज के दिन से 'पठान' का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' पर अब तक बड़ी संख्या में डांस रील बन चुकी हैं. शाहरुख के फैंस जमकर उनकी तरह इस गाने पर स्टेप्स करते दिख रहे हैं. इंस्टा रील पर इन दिनों इस गाने का ही क्रेज देखा जा रहा है. अब इन आंटी की बात कर लेते हैं, जिन्होंने अपने ही डांस से सोशल मीडिया गर्दा उड़ा दिया है. इन आंटी का नाम साज खान हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 352K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वीडियो में बुजुर्ग आंटी को 'झूमे जो पठान' पर सलवार सूट पर ओवर कोट, शॉल और चश्मा पहने हुए गाने पर हूबहू स्टेप्स करते देखा जा रहा है. आंटी का यह वीडियो देश से बाहर का है और वह इस सर्दभरे मौसम में जमकर अपना टैलेंट दिखा रही हैं.

लोग कर रहे एन्जॉय

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 42 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. लोग इसे धड़ल्ले से एक-दूसरे ग्रुप में शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया स्टार साज खान के बारें में बता दें कि वह इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव हैं और रोजाना अपने डांस की वीडियो फैंस संग शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टा अकाउंट पर कई फनी वीडियो भी, जिन्हें देखने के बाद आप उनके प्रोफाइल से बाहर नहीं आ पाएंगे.

'पठान' के बारे में

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' अपने रिलीज के दिनों की ओर बढ़ रही है. फिल्म को रिलीज होने में अब एक महीना भी नहीं बचा है. इधर, फिल्म के विवादित गाने 'बेशर्म रंग' पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म मेकर्स को सुझाव देते हुए बदलाव करने के आदेश दिए हैं. बता दें, इस गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर देशभर में बवाल मचा हुआ है.

ये भी पढे़ं :'पठान' के 'बेशर्म रंग' में बदलेगी दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी'! जानें क्या है सेंसर बोर्ड का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details