हैदराबाद : विवादों से जूझ रही बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' एक तरफ विरोध की आग में झुलस रही है, तो दूसरी तरफ शाहरुख को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. चौतरफा विरोध के बाद भी शाहरुख के फैंस के बीच फिल्म 'पठान' को लेकर तगड़ा क्रेज है. फिल्म के दो ट्रैक 'बेशर्म रंग' और 'झूमे जो पठान' रिलीज हो गए हैं, जिस पर लोग धड़ल्ले से रील बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ रहे हैं. हर नए गाने पर रील बनाने के इस जोरदार चलन में अब एक बुजुर्ग आंटी ने भी सॉन्ग 'झूमे जो पठान पर ऐसे झूम-झूमकर डांस किया है कि आंटी की एनर्जी देख आपका भी सिर घूम जाएगा.
बेधड़क होकर नाचीं बुजुर्ग आंटी
अपने रिलीज के दिन से 'पठान' का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' पर अब तक बड़ी संख्या में डांस रील बन चुकी हैं. शाहरुख के फैंस जमकर उनकी तरह इस गाने पर स्टेप्स करते दिख रहे हैं. इंस्टा रील पर इन दिनों इस गाने का ही क्रेज देखा जा रहा है. अब इन आंटी की बात कर लेते हैं, जिन्होंने अपने ही डांस से सोशल मीडिया गर्दा उड़ा दिया है. इन आंटी का नाम साज खान हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 352K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वीडियो में बुजुर्ग आंटी को 'झूमे जो पठान' पर सलवार सूट पर ओवर कोट, शॉल और चश्मा पहने हुए गाने पर हूबहू स्टेप्स करते देखा जा रहा है. आंटी का यह वीडियो देश से बाहर का है और वह इस सर्दभरे मौसम में जमकर अपना टैलेंट दिखा रही हैं.
लोग कर रहे एन्जॉय