मुंबई: 'ओ सजना' सॉन्ग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. फाल्गुनी पाठक के मशहूर गाने 'मैंने पायल है छनकाई' को नेहा कक्कड़ और तनिष्क बागची के साथ फिर से बनाया है. इस गाने का नाम बदलकर 'ओ सजना' रखा गया है, जो 19 सितंबर को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. रिलीज होने के बाद से ही ओ सजना चर्चा में है और नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. सिंगर को फाल्गुनी पाठक की क्लासिक हिट मैंने पायल है छनकाई को 'बर्बाद' करने के आरोपों के साथ ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि यह म्यूजिक लेबल के लिए नया नहीं है जो तनिष्क के साथ पुराने गीतों को रीमेक करने के लिए जाना जाता है. इस बार नेटिज़न्स फाल्गुनी के बाद से ही नेहा पर भड़के हुए हैं. हालांकि फाल्गुनी नेहा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहती हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकती हैं क्योंकि टी-सीरीज़ के पास 'मैंने पायल है छनकाई' के मूल अधिकार हैं. इस बीच साथ इंटरनेट पर कुछ मीम्स वायरल हो रहे हैं. कुछ लोगों ने तो इंस्टाग्राम पर डीएम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेहा कक्कड़ पर बैन लगाने की मांग की है.
ऐसे में हम नहीं चाहते कि आप ट्विटर पर उपलब्ध मजेदार मीम्स से चूकें. इसलिए, हमने यहां आपके लिए सबसे अच्छे मीम्स जुटाए हैं. इससे पहले बता दें कि नेहा ने शनिवार को अपने हाल ही में रिलीज हुए गीत 'ओ सजना' को लेकर सिंगर फाल्गुनी पाठक से प्रतिक्रिया पाने पर अपने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया था. नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अगर इस तरह से बात करना, मेरे बारे में ऐसी बुरी बातें कहना, मुझे गाली देना... उन्हें अच्छा लगता है और अगर उन्हें लगता है कि यह मेरा दिन बर्बाद कर देगा तो मुझे उन्हें सूचित करते हुए खेद है कि भगवान की यह संतान हमेशा खुश रहती है. क्योंकि खुद भगवान मुझे खुश रख रहे हैं.