मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पिछले साल सितंबर में राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे. उनकी शादी पिछले साल की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी शादियों में से एक थी. परिणीति ने अपने शादी और राघव के लिए एक गाना गाया था, जो लोगों को काफी पसंद आया. अब, ओ पिया का एक्सटेंडेड वर्जन आ गया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी है.
परिणीति चोपड़ा ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर 'ओ पिया' का एक्सटेंडेड वर्जन का वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'उसे मेरा गिफ्ट और अब दुनिया. 'ओ पिया' का एक्सटेंडेड वर्जन अब सारेगामा यूट्यूब चैनल और सभी मेजर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मंस पर लाइव है'.