दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

न्यू ईयर मनाकर लौटीं बेटी न्यासा को बप्पा की शरण में ले गईं मां काजोल, यूजर बोला- गांजा फूंकने के बाद मंदिर - अजय देवगन

न्यू ईयर मनाकर लौटीं अजय देवगन की बेटी न्यासा को मां काजोल मंदिर ले गईं, तो यूजर्स ने लगा दी क्लास. पढे़ं कैसे-कैसे कमेंट्स कर रहे हैं यूजर्स.

Nysa Devgan
अजय देवगन की बेटी

By

Published : Jan 9, 2023, 2:17 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'सिंघम' एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन न्यू ईयर सेलिब्रेशन से अभी तक खबरों में बनी हुई हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर न्यासा बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहने दिखी थीं, जिस पर वह खूब ट्रोल हुई थीं. अब हाल ही में न्यासा देवगन अपनी स्टार मां काजोल संग मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट हुईं. यहां, न्यासा को प्योर देसी लुक सूट सलवार में देखा गया, लेकिन यूजर्स ने इन्हें यहां भी नहीं छोड़ा और अब सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं.

मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट हुईं न्यासा ने सफेद रंग का सूट सलवार पहना हुआ था. अब न्यासा का यह देसी लुक देख यूजर्स भड़क उठे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि न्यू ईयर पर दारू पार्टी करने के बाद न्यासा यहां शरीफ होने का ढोंग कर रही हैं.

क्या बोल रहे हैं यूजर्स?

अब मंदिर से न्यासा और काजोल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, गांजा फूंकने के बाद मंदिर'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, सफेद कपड़ों में क्यों?

एक और यूजर ने न्यासा देवगन के कपड़ों पर कमेंट कर लिखा है, 'क्या लड़की है यार ये, अब फूल कपड़ों में क्यों. वहीं, एक अन्य ने लिखा है, अच्छा ये लोग मंदिर भी जाते हैं, हमें लगा सिर्फ पब ही जाते हैं'.

ये भी पढे़ं : नए साल का जश्न मनाने दुबई गईं अजय देवगन की बेटी ने दोस्तों संग जमकर किया डांस

एक ने न्यासा देवगन के चेहरे को देखकर कमेंट किया है, 'चेहरा देखकर लगता है कि इसे पूरे कपड़े पहनना पसंद नहीं है'. एक ने लिखा है, 'लगता है इसे जबरदस्ती मंदिर लेकर आए हैं, चेहरा तो देखो इनका'.

एक यूजर ने ताना मारते हुए लिखा है, 'बॉलीवुड का ऐसा हाल हो गया है कि सबको भगवान की शरण में आना पड़ रहा है'. एक ने मजाक बनाते हुए हुए लिखा, 'पू बनी पार्वती'.

बता दें, न्यासा देवगन दोस्तों संग न्यू ईयर मनाने दुबई गई थीं. यहां, न्यासा को दोस्तों संग जमकर पार्टी करते और डांस करते हुए देखा गया था. यहां से, न्यासा की बोल्ड लुक की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था.

ये भी पढे़ं : PHOTOS न्यू ईयर सेलिब्रेशन वीक का दोस्तों संग फुल टशन में जश्न मना रहीं अजय देवगन की बेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details