मुंबई :बॉलीवुड के 'सिंघम' एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन न्यू ईयर सेलिब्रेशन से अभी तक खबरों में बनी हुई हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर न्यासा बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहने दिखी थीं, जिस पर वह खूब ट्रोल हुई थीं. अब हाल ही में न्यासा देवगन अपनी स्टार मां काजोल संग मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट हुईं. यहां, न्यासा को प्योर देसी लुक सूट सलवार में देखा गया, लेकिन यूजर्स ने इन्हें यहां भी नहीं छोड़ा और अब सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं.
मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट हुईं न्यासा ने सफेद रंग का सूट सलवार पहना हुआ था. अब न्यासा का यह देसी लुक देख यूजर्स भड़क उठे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि न्यू ईयर पर दारू पार्टी करने के बाद न्यासा यहां शरीफ होने का ढोंग कर रही हैं.
क्या बोल रहे हैं यूजर्स?
अब मंदिर से न्यासा और काजोल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, गांजा फूंकने के बाद मंदिर'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, सफेद कपड़ों में क्यों?
एक और यूजर ने न्यासा देवगन के कपड़ों पर कमेंट कर लिखा है, 'क्या लड़की है यार ये, अब फूल कपड़ों में क्यों. वहीं, एक अन्य ने लिखा है, अच्छा ये लोग मंदिर भी जाते हैं, हमें लगा सिर्फ पब ही जाते हैं'.