दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लंदन में पेड़ के नीचे ये किसके साथ बैठी दिखीं अजय देवगन की बेटी, तस्वीर हो रही वायरल

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन को लंदन के एक पार्क में पेड़ के नीचे एक लड़के संग बैठे देखा गया है. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

अजय देवगन की बेटी
अजय देवगन की बेटी

By

Published : Jun 13, 2022, 11:49 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन अब आए दिन सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते महीने न्यासा को मशहूर सिंगर कनिका कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया था, जहां न्यासा ने अपने लुक से फैंस को अपना दिवाना बना दिया था. वेडिंग रिसेप्शन में न्यासा बॉडीकॉन ड्रेस में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थीं. अब न्यासा की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही हैं. यह तस्वीर लंदन की है, जहां न्यासा पेड़ के नीचे एक लड़के संग बैठी हुईं नजर आ रही हैं.

न्यासा देवगन

बता दें, न्यासा लंदन में दानिश गांधी नाम के एक लड़के संग अपनी छुट्टियां बिता रही हैं. लेकिन इससे पहले हाल ही में न्यासा को मां काजोल संग मुंबई से ट्रैवल करते हुए देखा गया था.

कौन है दानिश गांधी?

इन दिनों न्यासा लंदन में समर वेकेशन पिकनिक इन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पेड़ के नीचे एक दानिश गांधी संग बैठी हुई हैं. दानिश गांधी कोई और नहीं बल्कि न्यासा के चाचा के बेटे हैं. न्यासा कजिन संग लंदन में हैं. यह तस्वीर एक पार्क की है और यह एक पिकनिक ट्रिप है.

तस्वीर में न्यासा ने सफेद टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई हैं. वहीं दानिश ने नेवी ब्लू टी-शर्ट, ग्रे पैंट और डार्क सनग्लासेज पहने हैं. दोनों ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं. तस्वीर में दोनों को खिलखिलाकर हंसते हुए देखा जा रहा है .

दोनों के आसापस पानी की बोतल, एक जैकेट और न्यासा का फोन और ईयरफोन है. वहीं दूसरी तस्वीर में खिली धूप में चारों तरफ हरियाली से घिरे एक जल झील की पिक शेयर की है.

ये भी पढे़ं : डेढ़ महीने के बेटे संग नो-मेकअप लुक में दिखीं काजल अग्रवाल, बाहों में भरकर लाडले को जता रहीं प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details