मुंबई:अजय देवगन और काजोल की लाडली न्यासा देवगन राजस्थान की शाही वेकेशनपर निकली हुई हैं. फ्रेंड्स के साथ न्यासा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. ओरहान अवतरमानी के साथ ही अन्य दोस्तों के साथ उनकी मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. ओरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर सेंड सिटी जैसलमेर की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. बता दें कि तस्वीरों की सीरीज में से एक में न्यासा ओरी के साथ ऊंट की सवारी करती नजर आ रही हैं.
न्यासा फ्रेंड्स ग्रुप के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. न्यासा व्हाइट थाई-हाई फ्लोरल प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को पिंक कलर की स्टाइलिश फुटवियर के साथ पेयर किया. वहीं, ओरहान ब्लू कलर की आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही ओरी ने सूर्यगढ़ पैलेस और राजस्थान की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं. तस्वीरों को शेयर कर ओरहान ने लिखा माई माइंड प्रिटी प्लज्ज, सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर. पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने उनकी पोस्ट को लाइक्स और कमेंट्स के साथ भर दिया.