मुंबई: साल 2021 में रिलीज हिट हॉरर फिल्म 'छोरी' के सीक्वल 'छोरी 2' की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha injured) फिल्म में एक एक्शन सीन करते हुए घायल हो गई हैं. शूटिंग के दौरान नुसरत की फेस पर चोट लग गया है, जिसमें उनका चेहरे पर कई कट लग गए हैं. 'प्यार का पंचनामा 2' की उनकी सह-अभिनेत्री इशिता राज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है.
बता दें कि इशिता राज की पोस्ट को नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे रीपोस्ट किया है. वीडियो में नुसरत डॉक्टर के क्लिनिक में लेटे हुए नजर आ रही हैं, जहां उनकी चेहरे पर कई टांके लगते नजर आ रहे हैं और वह अपने कट को स्टिच करवा रही हैं. वहीं, दर्द झेल रहीं नुसरत की फ्रेंड उन्हें हंसाते हुए नजर आ रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत के पास 'छोरी 2' के अलावा, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ 'सेल्फी' और 'अकेली' जैसी दिलचस्प फिल्में उनकी झोली में हैं.