दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bareilly Ke Bazaar Song: छत्रपति' का नया सॉन्ग 'बरेली के बाजार में' रिलीज, शानदार मूव्स संग थिरकते नजर आए नुसरत-बेलामकोंडा - बेलामकोंडा श्रीनिवास बॉलीवुड डेब्यू

नुसरत भरुचा और श्रीनिवास स्टारर बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म छत्रपति का नया मजेदार डांस मूव्स से भरा सॉन्ग 'बरेली के बाजार' आउट हो गया है. वीडियो देख आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे.

Bareilly Ke Bazaar Song
बरेली के बाजार सॉन्ग आउट

By

Published : Apr 27, 2023, 5:11 PM IST

मुंबई : एक्ट्रेस नुसरत भरुचा औरबेलामकोंडा श्रीनिवास स्टारर बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म छत्रपति रिलीज को तैयार है. इस बीच फिल्म का एक नया झन्नाटेदार गाना आउट हो गया है. एसएस राजामौली की 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक के निर्माताओं ने गुरुवार को अपकमिंग फिल्म के न्यू ट्रैक 'बरेली के बाजार' को आउट कर दिया है. सोशल मीडिया पर छत्रपति एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने गाने की झलक शेयर की है. गाने में एक्टर्स के शानदार डांस मूव्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने गाने की एक झलक साझा कर कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! 'बरेली का बाजार' अब टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल सुनें. विजेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित और वीवी विनायक द्वारा निर्देशित सॉन अब आपके लिए उपलब्ध है. सुनिधि चौहान और नकाश अजीज द्वारा गाए इस गाने में नुसरत और साउथ अभिनेता बेलमकोंडा श्रीनिवास हैं. वीडियो में नुसरत को अपने को-स्टार बेलमकोंडा श्रीनिवास के साथ थिरकती नजर आ रही हैं.

'राम सेतु' की एक्ट्रेस द्वारा सॉन्ग वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद फैंस ने पोस्ट पर कमेंट्स की बरसात कर दी. कमेंट बॉक्स को उन्होंने रेड हार्ट और फायर इमोटिकॉन्स से भर दिया. एक फैन मे लिखा हॉटनेस तो एक अन्य ने लिखा शानदार डांस मूव्स. 'छत्रपति' तेलुगू अभिनेता बेलामकोंडा श्रीनिवास की बॉलीवुड डेब्यू है. श्रीनिवास 'सीता', 'अल्लुडू अधर्स', 'कवचम' समेत कई अन्य फिल्मों में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं.

हिंदी रीमेक का निर्देशन वी.वी. विनायक ने किया है और फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 'छत्रपति' एक ऐसे नायक की कहानी कहता है जो बड़े पैमाने पर शोषण का सामना करने वाले अप्रवासियों का रक्षक बनने के लिए उत्पीड़न के खिलाफ खड़ा होता है. इसमें नुसरत भरुचा, भाग्यश्री, शरद केलकर, साहिल वैद, अमित नायर, राजेंद्र गुप्ता और शिवम पाटिल भी शामिल हैं. इस बीच नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही हॉरर फिल्म 'छोरी 2' और ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'अकेली' में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:Chhatrapati Release Date: राजामौली की 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक 12 मई को होगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details