दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : इजराइल से नुसरत भरुचा की हुई वतन वापसी, मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं 'अकेली' एक्ट्रेस

Nushrratt Bharuccha in Mumbai: इजराइल में फंसी नुसरत भरुचा की वतन वापसी हो चुकी है, मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस अपने सामान के साथ नजर आई हैं.

Nushrratt Bharuccha
नुसरत भरुचा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 4:08 PM IST

मुंबई:अभिनेत्री नुसरत भरुचा को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार इजराइल में काफी समय तक फंसे रहने के बाद अब 'ड्रीम गर्ल' एक्ट्रेस की वतन वापस हो गई है. आज (8 अक्टूबर) एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर पहुच गई हैं. हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने को इजराइल पहुंचीं, जहां इजराइल का फिलिस्तीन के साथ संघर्ष होने के बाद वह फंस गईं. एक्ट्रेस की टीम ने इस खबर की पुष्टि की थी.

मुंबई एयरपोर्ट पर नुसरत भरुचा

बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस जैसे ही पहुंची तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया. इस बीच 'अकेली' एक्ट्रेस बेहद परेशान और तनाव में नजर आईं. पिंक कलर की आउटफिट संग नुसरत फ्री हेयर में नजर आईं. हालांकि, एक्ट्रेस भले ही स्वदेश लौट चुकी हों इसके बाद भी नुसरत के चेहरे पर चिंता और डर साफ नजर आ रहा था. डिटेल में बता दें कि एक्ट्रेस नुसरत हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए पहुंची थीं और वहां पर फिलिस्तीन के साथ शुरू हुए संघर्ष में वह फंस गईं. एक्ट्रेस की टीम के अनुसार 7 अक्टूबर को ही उनका टीम के साथ संपर्क टूट चुका था. नुसरत फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'अकेली' के लिए पहुंची थीं.

फिल्म अकेली में नुसरत ने इजरायली एक्टर त्साही हलेवी के साथ स्क्रीन शेयर किया है. नुसरत भले ही इजराइल में फंस गई थीं, मगर उनका कनेक्शन तो 'अकेली से भी जुड़ता नजर आ रहा है. दरअसल, फिल्म अकेली युद्ध क्षेत्र में फंसी एक साधारण लड़की और उसकी लड़ाई के बारे में है.

यह भी पढ़ें:Nushrratt Bharuccha in Israel: इजराइल एयरपोर्ट पहुंचीं नुसरत भरुचा, जल्द होगी वतन वापसी- रिपोर्ट
Last Updated : Oct 8, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details