दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक ही फ्रेम में MS धोनी और रूमर्ड BF स्टेबिन बेन संग कैद हुईं नूपुर सेनन, बोलीं- घर वाली बात... - नूपुर सेनन बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन

Nupur Sanon Poses With MS Dhoni : नूपुर सेनन ने एमएस धोनी के साथ ही कथित बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन के साथ खूबसूरत टाइम स्पेंड किया. एक्ट्रेस ने खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 3, 2023, 9:03 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को तैयार खूबसूरत और हसीन अदाकारा नूपुर सेनन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी शानदार पोस्ट से सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट रखती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक ही फ्रेम में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपने कथित बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

नूपुर सेनन का सोशल मीडिया पोस्ट

फोटो शेयर करते हुए नूपुर ने लिखा 'सांघवी का बर्थडे फंक्शन, हमने एक साथ पुराने गाने गाएं और बेहतरीन बातचीत की. अद्भुत फुल घर वाली नाइट वाइब के लिए धन्यवाद... आपके जन्मदिन की रस्म और यह गाना आपके लिए डाल रही हूं माही भाई...थैंक्यू. तस्वीर में नूपुर और स्टेबिन ब्लैक आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो नूपुर सेनन हाल ही में अपनी पहली फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' में नजर आई थीं.

'टाइगर नागेश्वर राव' फिल्म में सेनन के साथ लीड रोल में रवि तेजा हैं. वहीं, एक्ट्रेस की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में उनकी काफी तारीफ हो रही है. वामसी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित और तेज नारायण अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया है. वहीं, इससे पहले शेयर्ड दिवाली फेस्टिवल की तस्वीर में नुपूर के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन भी नजर आए थे. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें:कृति सेनन ने बहन नूपुर सेनन के साथ दिखाई दिवाली सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलक, यहां देखिए 'परम सुंदरी' सिस्टर्स की Pics

ABOUT THE AUTHOR

...view details