दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger Nagashwera Rao : साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ पैन-इंडिया फिल्म में काम करने पर बोली नूपुर सेनन- मैं गलत थी... - टाइगर नागाश्वेरा राव नूपुर सेनन रवि तेजा

Nupur Sanon on co star Ravi Teja : 'टाइगर नागाश्वेरा राव' में साउथ सुपर स्टार रवि तेजा के साथ काम करने पर एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने बात की. इस दौरान सेनन ने बताया कि मेरा उनके साथ काम करने का अद्भुत अनुभव रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Oct 23, 2023, 7:53 PM IST

मुंबई:साउथ की हिट फिल्म'टाइगर नागेश्वर राव' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने अपने को-स्टार व साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ काम करने पर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना मैजिकल एक्सपीरियंस भी फैंस के साथ शेयर किया. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा है कि वह (रवि तेजा) एक अद्भुत अभिनेता होने के साथ-साथ एक अद्भुत इंसान भी हैं. रवि के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए नूपुर ने कहा कि यह एक मैजिकल एक्सपीरियंस था.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'मैंने उनको लेकर सोचा था कि वह सीरियस टाइप के इंसान होंगे और कम बातें करेंगे'. 'लेकिन मैं गलत थी और वह पहले दिन से ही मेरी सोच से बिल्कुल अपोजिट निकले'. एक्ट्रेस ने कहा कि 'वह अपनी वैनिटी में कम ही रहते हैं, हमेशा सेट पर लोगों से बातचीत करते रहते हैं'. सेनन ने कहा 'मैं यह देखकर हैरान थी कि उनकी हिंदी कितनी शानदार है और वह मुझसे हिंदी में बात करते थे'. वह एक सिक्योर एक्टर हैं और मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं'. 'वह चाहते थे कि मेरा परफॉर्मेंस अच्छा हो'.

बता दें कि नूपुर बॉलीवुड स्टार कृति सेनन की बहन हैं और उन्हें 'टाइगर नागेश्वर राव' में शानदार काम के लिए काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. 'टाइगर नागेश्वर राव' के लिए निर्देशक वामसी ने नुपुर सेनन को फाइनल करने से पहले फिल्म में कास्ट करने के लिए 200-300 लड़कियों का ऑडिशन लिया था. निर्देशक के बारे में बात करते हुए नूपुर ने कहा कि 'जब वह मुझसे मिले तो उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि आप कैसे बात करती हैं और आपका आचरण कैसा है. 'मुझे तुरंत पता चल गया कि मैं अपनी सारा से मिल चुका हूं और उनकी इस बात से मैं रोमांचित हों गई कि मैं एक पैन-इंडिया फिल्म कर रही हूं'.

यह भी पढ़ें:Kriti Sanon ने बहन नूपुर की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' का फर्स्ट पैन इंडिया पोस्टर किया रिलीज, बोलीं- सो प्राउड ऑफ यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details