दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NTR 30 on Floor : RRR डायरेक्टर राजामौली ने किया NTR 30 का मुहूर्त, जूनियर NTR -जाह्नवी ने शुरू की शूटिंग

NTR 30 on Floor : आरआरआर जैसी विराट फिल्म देने वाले डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म NTR 30 का मुहूर्त कर दिया है.

NTR 30 on Floor
डायरेक्टर राजामौली

By

Published : Mar 23, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:57 AM IST

हैदराबाद :'आरआरआर' से धमाका करने वाले साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अब अपनी अगली फिल्म NTR 30 के लिए कमर कस ली है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने 23 मार्च को फिल्म का मुहूर्त किया. अब सोशल मीडिया पर फिल्म NTR 30 के मुहूर्त की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर, राजमौली और जाह्नवी कपूर नजर आ रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन कोरतला शिवा करने जा रहे हैं. इस फिल्म से नेपोटिज्म की मार झेलने वालीं जाह्नवी कपूर अपना टॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और राजामौली

सामने आईं फिल्म NTR 30 की मुहूर्त तस्वीर में जूनियर एनटीआर ने व्हाइट शर्ट पर ब्लू डेनिम और सिर पर ब्लैक कैप लगाई हुई है. वहीं, जाह्नवी कपूर ने ग्रीन रंग की साउथ इंडियन साड़ी पहनी हुई है और आरआरआर डायरेक्टर राजामौली ने ग्रे टी-शर्ट पर ब्लू जींस पहनी है.

इससे पहले जाह्नवी कपूर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी थी. फिल्म NTR 30 से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर जाह्नवी कपूर ने अपनी खुशी जाहिर की थी और साथ ही कहा था कि वह जूनियर एनटीआर संग काम करने के लिए बेहद उत्सुक हैं.

बता दें, हाल ही में जाह्नवी कपूर की एक्टर वरुण धवन संग फिल्म बवाल की रिलीज डेट का खुलासा हुआ है. दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत और श्रद्धा कपूर को लेकर फिल्म छिछोरे बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने ही फिल्म बवाल का निर्देशन किया है. नितेश ने ही आमिर खान की फिल्म दंगल डायरेक्ट की थी. बता दें, फिल्म बवाल मौजूदा साल की 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Janhvi Kapoor NTR 30 FIRST LOOK : बर्थडे पर जाह्नवी का फैंस को बड़ा तोहफा, डेब्यू साउथ फिल्म से शेयर किया फर्स्ट लुक

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details