हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक रामाराव की 100वीं जयंती है. मेगास्टार के. चिरंजीवी ने एनटीआर की 100वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि दिग्गज अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. वहीं, जूनियर एनटीआर दिवंगत महान अभिनेता और उनके दादा एनटीआर रामाराव को सम्मान देने के लिए आज सुबह एनटीआर घाट पहुंचे.
चिरंजीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एनटीआर करोड़ों में एक थे.100 साल नहीं, वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. आने वाली पीढ़ियों को उनके बारे में इतिहास गर्व से उनकी कहानी बताएगा.' मेगास्टार ने कहा, 'एनटीआर की किस्मत में एक मकसद पूरा करना लिखा था. मैं श्री नंदमुरी तारकरामा राव के साथ अपने जुड़ाव को हमेशा याद रखूंगा, जिन्होंने तेलुगू लोगों को गौरवान्वित किया.'
वहीं, एनटीआर घाट पर पहुंचे जूनियर एनटीआर को दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक देखा गया. इस दौरान फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. आरआरआर अभिनेता ने खुद को शांत रखते हुए अपने दादा को श्रद्धांजलि दी. जूनियर एनटीआर ने अपने दादा की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'एक बार फिर हमारे दिल को छू लो दादा.'
गौरतलब है कि एनटीआर की तरह चिरंजीवी ने भी आंध्र प्रदेश की राजनीति में कदम रखा था. चिरंजीवी ने साल 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) बनाई थी और एनटीआर के जादू को फिर से बनाने की कोशिश की थी. हालांकि, वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और उनका राजनीतिक सफर असफलता में समाप्त हुआ.