दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NTR 100th Birth Anniversary: अपने दादा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे Jr एनटीआर की आंखें हुई नम, चिरंजीवी ने भी दिवंगत अभिनेता को किया याद - चिरंजीवी ने एनटीआर को दी श्रद्धांजलि

एनटीआर की 100वीं जयंती पर मेगा स्टार मेगास्टार के. चिरंजीवी ने और आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए आरआरआर एक्टर आज एनटीआर घाट पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 28, 2023, 5:34 PM IST

हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक रामाराव की 100वीं जयंती है. मेगास्टार के. चिरंजीवी ने एनटीआर की 100वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि दिग्गज अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. वहीं, जूनियर एनटीआर दिवंगत महान अभिनेता और उनके दादा एनटीआर रामाराव को सम्मान देने के लिए आज सुबह एनटीआर घाट पहुंचे.

चिरंजीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एनटीआर करोड़ों में एक थे.100 साल नहीं, वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. आने वाली पीढ़ियों को उनके बारे में इतिहास गर्व से उनकी कहानी बताएगा.' मेगास्टार ने कहा, 'एनटीआर की किस्मत में एक मकसद पूरा करना लिखा था. मैं श्री नंदमुरी तारकरामा राव के साथ अपने जुड़ाव को हमेशा याद रखूंगा, जिन्होंने तेलुगू लोगों को गौरवान्वित किया.'

वहीं, एनटीआर घाट पर पहुंचे जूनियर एनटीआर को दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक देखा गया. इस दौरान फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. आरआरआर अभिनेता ने खुद को शांत रखते हुए अपने दादा को श्रद्धांजलि दी. जूनियर एनटीआर ने अपने दादा की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'एक बार फिर हमारे दिल को छू लो दादा.'

गौरतलब है कि एनटीआर की तरह चिरंजीवी ने भी आंध्र प्रदेश की राजनीति में कदम रखा था. चिरंजीवी ने साल 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) बनाई थी और एनटीआर के जादू को फिर से बनाने की कोशिश की थी. हालांकि, वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और उनका राजनीतिक सफर असफलता में समाप्त हुआ.

2009 के चुनावों में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहने के बाद, चिरंजीवी ने बाद में पीआरपी का कांग्रेस पार्टी में विलय कर दिया और राज्यसभा सदस्य बन गए. उन्होंने 2012 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया.

आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद 2014 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए अपमान के बाद, उन्होंने खुद को राजनीति से दूर कर लिया और एक बार फिर फिल्मों में एक्टिव हो गए.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री बंडारू सत्यनारायणमूर्ति ने एनटी रामाराव के लिए की भारत रत्न की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details