'मेरा बेटा बड़ा हो गया', नागा बाबू ने बेटे को दिया आशीर्वाद, चिरंजीवी समेत इन स्टार्स ने वरुण-लावण्या को दी शादी की बधाई - वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी शादी चिरंजीवी
साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या ने बीती 1 नवंबर को इटली में शादी रचा ली है. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल को आशीर्वाद दे रहे हैं.
हैदराबाद :साउथ एक्टर वरुण तेज ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी संग इटली के खूबसूरत शहर टस्कनी में बीती 1 नवंबर को पूरे रीति-रिवाज से शादी रचाई. इस शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बिग स्टार्स मौजूद थे, जिन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया है. वहीं, शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है. अब वरुण और लावण्या को शादी की बधाईयां का तांता लगा हुआ है. इस कड़ी में वरुण तेज के स्टार पिता नागा बाबू कोनिडेला, मेगास्टार चिरंजीवी और शादी में पहुंचे सभी स्टार्स ने कपल को शादी की ढेरों बधाईयां दी हैं. वहीं, चिरंजीवी ने शादी से खूबसूरत तस्वीर शेयर कर वर-वधु पर प्यार और आशीर्वाद लुटाया है.
वरुण के पिता का इमोशनल पोस्ट
वरुण तेज के स्टार पिता नागा बाबू ने बेटे की शादी से अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'अपनों के बीच बैठ बेटे की शादी देखना, मैं इन यादों और भावुकताओं का आभारी हूं, जब यह छोटा था और अब मेरा बेटा बड़ा हो गया और अपनी लाइफ के नए दौर में जा चुका है, समय तेजी से भागता है, मैं गर्व महसूस कर रहा हूं, यह हमारे परिवार की नई और खूबसूरत जर्नी की शुरुआत है'.
बता दें, वरुण तेज ने अपनी गर्लफ्रेंड लावण्या त्रिपाठी से शादी रचाई हैं, जो कि साउथ सिनेमाई एक्ट्रेस हैं. लावण्या और वरुण लंबे समय तक डेट करते रहे और अच्छा समयौ और मुहूर्त देख इटली के टस्कनी शहर में शादी रचा ली. वहीं, वरुण और लावण्या की शादी में आरआरआर स्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन की पूरी फैमिली बतौर फैमिली गेस्ट शामिल हुई थी.