हैदराबाद :शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया और फैंस के बीच फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज है और अब बस इंतजार है तो वो है फिल्म का फाइनल ट्रेलर का. शाहरुख खान ने बता दिया है कि फिल्म जवान का ट्रेलर आगामी 31 अगस्त को दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर स्क्रीन होगा. वहीं, इससे पहले जवान का तीसरा गाना नॉट रमैया वस्तावैया 29 अगस्त को रिलीज हो चुका है. शाहरुख खान ने बीती 28 अगस्त को पोस्टर शेयर कर इस गाने की रिलीज डेट का खुलासा किया था.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर गाना शेयर कर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, यह छैयां-छैयां नहीं हैं, यह नॉट रमैया वस्तावैया है, यह जवान का था था थैया है. बता दें, इस गाने को म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी, शिल्पा राव ने गाया है. साउथ स्टार म्यूजियश अनिरुद्ध रविचंद्रन ने इसे म्यूजिक दिया और कुमार ने गाने के बोल लिखे हैं. वहीं, इस गाने को फिल्म पठान के विवादित सॉन्ग बेशर्म रंग को कोरियोग्रा करने वाली वैभवी मर्चेंट ने कोरियाग्राफ किया है.