मुंबई : नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल ने हाल ही में मुंबई लोकल में, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी के साथ बॉलीवुड गानों पर डांस कर सुर्खियां बटोरी थी. क्विक स्टाइल ने ऑस्कर विनर गाने 'नाटू-नाटू' को एक शानदार ट्रिब्यूट दिया है. क्विक स्टाइल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नॉर्वेजियन डांस ग्रुप 'नाटू-नाटू' गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
बुधवार को क्विक स्टाइल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन दिया है, 'थोड़ा क्विकस्टाइल रीमिक्स के साथ फेमस नाटू-नाटू स्टेप'. ऑस्कर जीतने पर राम चरण और जूनियर एनटीआर को बधाई.' इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्विकस्टाइल नाटू फाइड भी.' वीडियो पर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस का भी कमेंट आया है. उन्होंने लिखा है, 'वाइब गाइज.' वहीं, हाल ही में क्विक स्टाइल के साथ डांस करने वाले एक्टर सुनील शेट्टी को भी 'नाटू-नाटू' का क्विक स्टाइल वर्जन पसंद आया है.