दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mrs Chatterjee Vs Norway : विवादों में आई रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', फिल्म पर इस देश ने लगाया बड़ा आरोप

फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे एक नया विवाद खड़ी करती नजर आ रही है, जिससे दो देशों के संबंध भी बिगड़ सकते हैं. मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर राजदूत ने आपत्ति जतायी है...

Mrs Chatterjee Vs Norway
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रानी मुखर्जी

By

Published : Mar 17, 2023, 3:53 PM IST

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी फिल्मों में अलग तरह की भूमिका के लिए चर्चा में रहती हैं. आजकल उनकी एक फिल्म मनोरंजन जगत में तहलका मचा रही है और उस पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. फिल्म जगत के समीक्षक इसकी सराहना कर रहे हैं और फिल्म में रानी मुखर्जी के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है.

फिल्म समीक्षकों व साथी फिल्म कलाकारों के द्वारा रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को देखकर सराहना मिल रही है. लोग इसे एक अच्छी मनोरंजक फिल्म बता रहे हैं, तो वहीं भारत में नॉर्वे के एम्बेसडर हंस जैकोब फ्रैडुलंद ने इसके कुछ सीन्स पर आपत्ति जताते हुए देश की गरिमा को खराब करने वाला बताया है.

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रानी मुखर्जी

भारत में नॉर्वे के एम्बेसडर हंस जैकोब फ्रैडुलंद ने इस फिल्म में दिखाए गए कुछ सींस को लेकर अपनी आपत्ति जताई है. उन्होंने इस फिल्म में दिखाए गए फिक्शनल तथ्यों को दोनों देशों के संबंध खराब करने वाला कहा है. साथ में कहा कि इस तरह के गलत तथ्यों को दिखाने से लोगों की नार्वे के प्रति गलत धारणा बन सकती है. लोगों का नार्वे पर विश्वास कम होगा और उसकी संस्कृति के प्रति सम्मान भी घटेगा.

भारत में नॉर्वे के एम्बेसडर हंस जैकोब फ्रैडुलंद ने कहा कि यह फिल्म नार्वे के बारे में गलत तथ्यों को दिखा रही है. नार्वे में बाल कल्याण एक बड़ी जिम्मेदारी का विषय माना जाता है, जिसके लिए कभी भी कोई समझौता नहीं किया गया है.

अभी कुछ दिन पहले पुरानी अभिनेत्री रेखा ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' देखने के बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी के दमदार प्रदर्शन की तारीफ की थी और कहा था कि रानी ने शाश्वत मां की भूमिका में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए दुर्गा मां के सभी चेहरों को चित्रित किया है.

इसे भी देखें..Mrs Chatterjee vs Norway Trailer OUT : 'ये देश का मैटर है', दमदार कहानी के साथ लौटीं रानी मुखर्जी, हिलाकर रख देखा फिल्म का ट्रेलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details