मुंबई:बॉलीवुड की फेमस डांसर की डांस से शमा बंध जाती है. वहीं, एक्ट्रेस की डांस शो को लेकर बांग्लादेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वहां की सरकार ने उनकी डांस शो को कैंसिल कर दिया है. नोरा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक इवेंट के दौरान परफॉर्मेंस देने वाली थीं. हालांकि कि वह वहां कि शाम में चार चांद लगातीं वहां कि सरकार ने नोरा फतेही को इवेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं दी और शो रद्द कर दिया.
बता दें कि सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने इससे संबंधित नोटिस सोमवार को जारी किया, जिसके अनुसार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फेमस डांसरनोरा फतेही को ‘वैश्विक स्थिति को देखते हुए और विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्य से' अनुमति नहीं दी गई.आगे बता दें कि फेमस डांसर कोवुमेन लीडरशिप कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम डांस करने और अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया था.