मुंबई:बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नोरा एक डांसर और मॉडल थीं. वहीं, अब बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद वह अपनी बेली डांस की वजह से पहचानी जाती हैं. अपने बेहतरीन डांस मूव्स से तहलका मचाने वाली नोरा फतेही ने सोमवार (6 फरवरी) को अपना 31वां जन्मदिन मनाईं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने जन्मदिन के जश्न का मजेदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैंने ध्यान देने की कोशिश की, लेकिन ध्यान ने मुझे दिया.' इस दौरान नोरा को अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते हुए देखा गया. इस वीडियो में नोरा फतेही को एक सफेद यॉट पर बेली डांस करते हुए देखा जा सकता है.
स्ट्रीट डांसर 3डी' की एक्ट्रेस नोरा फतेही की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने फ्लोरल टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पहना था, जिस पर उन्होंने अपने बाल खुले रखे थें. वहीं गले में उन्होंने गोल्डन कलर का नेकलेस कैरी किया हुआ था. इस पूरे गेटअप में नोरा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. इस खास मौके पर नोरा की बेस्ट फ्रेंड फुटबॉल रिपोर्टर और स्पोर्टस प्रेजेंटर ईशा एक्टन भी उनके साथ यॉट पर दिखीं.