मुंबई :फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस और दिलबर-दिलबर गर्ल नोरा फतेही न्यू ईयर (2024) के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और उन्होंने नए साल के लिए खासा प्लान तैयार किया है. जी हां! बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही साल 2024 की शुरुआत में एक ग्रैंड वर्ल्ड टूर पर निकलेंगी. इस दौरान वह न केवल अपने बॉलीवुड सोलो पर परफॉर्म करेंगी, बल्कि एक नए इंटरनेशनल ट्रैक को भी रिलीज करेंगी. ऐसे में नोरा के फैंस उनके नए ट्रैक को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं.
जल्द ही ग्रैंड वर्ल्ड टूर पर निकलेंगी नोरा फतेही, ये है 'दिलबर-दिलबर गर्ल' की प्लानिंग
Nora Fatehi World Tour in 2024 : बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस नोरा फतेही साल 2024 की शुरुआत में एक ग्रैंड वर्ल्ड टूर पर निकलेंगी. इस दौरान उन्होंने अपनी लिस्ट में कई चीजें शामिल की हैं. देखिए यहां.
By IANS
Published : Nov 17, 2023, 6:41 PM IST
बता दें कि एक्ट्रेस नोरा फतेही सोलो परफॉर्मेंस और नए इंटरनेशनल ट्रैक रिलीज के साथ ही जमकर मस्ती करती भी नजर आएंगी. इस टूर में उनके वोकल टैलेंट का भी परफॉर्मेंस होगा, साथ ही कुछ और बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगे. जैसे-जैसे उनके वर्ल्ड टूर के चलते उनके प्रोफेशनल लाइफ में एक नया मोड़ आ रहा है, नोरा फतेही भी अपकमिंग फिल्मों की सूची में अभिनय करने के लिए तैयार हो रही हैं. वह वरुण तेज की फिल्म 'मटका' से तेलुगू में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
आगे बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में नोरा अपनी एक्टिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हाई-ऑक्टेन थ्रिलर 'क्रैक' में विद्युत जामवाल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा वह अभिषेक बच्चन के साथ रेमो डिसूजा की 'बी हैप्पी' में दर्शकों को खास अंंदाज में नजर आएंगी. यही नहीं उनकी झोली में कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' भी है, जहां वह कलाकारों के साथ जुड़कर अपनी फिल्मोग्राफी में शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही अपनी कॉमेडी के साथ फैंस को गुदगुदाती नजर आएंगी.