दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nora Fatehi : काली बैकलेस ड्रेस में खूब मटककर चलीं नोरा फतेही, एक्ट्रेस की चाल देख बोला यूजर- दूसरी मलाइका अरोड़ा - नोरा फतेही

Nora Fatehi : नोरा फतेही ने अपनी अदाओं से एक बार फिर फैंस को ढेर करने का काम किया है. अब नोरा ने काली ड्रेस में नागिन जैसी चाल से फैंस को हिला दिया है और वहीं कई एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं.

Nora Fatehi
नोरा फतेही

By

Published : Jun 13, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 2:08 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'डांसिंग क्वीन' नोरा फतेही की खूबसूरती और उनके कर्वी फिगर के तो लाखों फैंस हैं. नोरा भी बार-बार अपनी अदाओं से फैंस को ढेर करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. नोरा हमेशा अपने सिजलिंग अवतार से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाने का काम करती हैं. वहीं, एक्ट्रेस जब डांस करने पर आती हैं, तो एक्ट्रेस के डांस मूव्स देख फैंस के दिल जोरों से धड़कने लगते हैं. अब नोरा फतेही ने चलते-चलते अपने हुस्न से ऐसी बिजली गिराई है कि फैंस के लिए संभलना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर नोरा फतेही का यह अंदाज उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है और वो इस जमकर लाइक कर रहे हैं.

वहीं, कुछ ऐसे भी जो एक्ट्रेस के इस हॉट अवतार को डिस्लाइक कर रहे हैं. बता दें, बीती रात नोरा फतेही को बांद्रा में स्पॉट किया गया. यहां नोरा को ब्लैक साटिन की ब्लैकलेस और हॉट ड्रेस में देखा गया है. वहीं, पैप्स नोरा को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे हैं तो एक्ट्रेस और भी ज्यादा मटक-मटकर चलती नजर आ रही हैं.

फैंस के छूटे पसीने

नोरा का यह नागिन रूप से देख उनके फैंस के पसीनाे छूट गये हैं. नोरा के फैंस तो बार-बार एक्ट्रेस के इस अंदाज को देखे जा रहे हैं और लाइक किए जा रहे हैं. एक फैन लिखता है, मार हो डालोगी. एक दूसर फैन ने लिखा है, चलती-फिरती हॉटनेस की दुकान. एक फैन ने यहां तक लिखा है कि क्या आप नहीं चाहते कि हम सुखी से रहें?

क्या बोल रहे ट्रोलर्स

वहीं, नोरा के विरोधी उनके इस अंदाज को भी गैर की नजर से देख रहे हैं. एक ट्रोलर ने लिखा है, दूसरी मलाइका अरोड़ा'. इस ट्रोलर ने नोरा के लिए यह कमेंट उनकी चाल को देखते हुए किया है. वहीं, कई ट्रोलर्स हैं जो एक्ट्रेस के इस अंदाज पर अभद्र भाषा में कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Nora Fatehi: पर्पल सिल्वर गाउन में हद से ज्यादा Hot लगीं 'दिलबर गर्ल', तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे लट्टू
Last Updated : Jun 13, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details