मुंबई : किलर डांस मूव्स से फैंस का दिल धक-धक करने वालीं मशहूर डांसर और 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही के लिए 6 फरवरी का दिन बेहद खास है. इस दिन वह अपना जन्मदिन मनाती हैं. अब 6 फरवरी 2023 को वह अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. नोरा एक विदेशी पर्सनैलिटी हैं, जो चंद रुपये लेकर कनाडा से काम की तलाश में भारत बड़ी उम्मीदों से आई थीं और यहां उनका सिक्का चल गया. आज नोरा को भारत से जो पहचान मिली है, उसका डंका दुनियाभर में बजता है. बॉलीवुड में नोरा इतनी हिट हुईं थी कि इसी की बदौलत उन्हें 'फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप 2022' में परफॉर्म करने का मौका मिला था. नोरा के इस खास दिन पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारें.
नोरा फतेही का वर्किंग प्रोफाइल
नोरा एक कनाडियन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ खूबसूरत मॉडल, बेहतरीन डांसर, प्रोड्यूसर और यकीन नहीं करेंगे एक सिंगर भी हैं. नोरा आज इंडियन टेलीवीजिन पर आने वाले डांस रियलिटी शो में बतौर जज सबसे पहली पसंद बनी हुई हैं. साल 2016 में वह बतौर कंटेस्टेंट डांसिंग शो 'झलक दिखला जा-9' में देखी गई थीं. लेकिन आज वह 'झलक दिखला जा-10' की जज हैं. इसी के साथ वह 'डांस दिवाने जूनियर्स सीजन-1' की भी जज हैं.
इतनी रकम लेकर भारत में की थी एंट्री
बता दें, नोरा का जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा के टोरंटो में मोरक्कन माता-पिता के घर हुआ था. नोरा के पास भारत की नागरिकता नहीं है. नोरा ने अपने देश में छोटे-मोटे का कर बड़े काम की तलाश में भारत में उड़ान भरी थी और काम तलाशने लगीं. एक इंटरव्यू में नोरा ने बताया था कि वह 5 हजार रुपये लेकर भारत आई थीं और यहां आकर वह एक एजेंसी के साथ काम करने लगीं. उन्हें यहां 3 हजार रुपये मिलते थे, जिससे वह अपना गुजारा करती थीं.
16 साल की उम्र में करना पड़ा ये काम
वह बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नोरा सेल्स एक्जीक्यूटिव और वेट्रेस की जॉब कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, नोरा 16 से 18 साल की उम्र में वेट्रेस की नौकरी करने लगी थी. इसका कारण आर्थिक तंगी से जूझना था. इतना ही नहीं नोरा ने कॉफी शॉप में भी जॉब की थी. इसके अलावा नोरा ने कॉल सेंटर में टेलीकॉलर और लॉटरी बेचने का भी काम किया है.
बॉलीवुड में कब मिला पहला ब्रेक ?
वहीं, भारत आने के बाद नोरा फतेही ने एजेंसी के साथ किया और इस दौरान वह हिंदी सिनेमा में भी काम के अवसर तलाश रही थीं. वहीं, साल 2014 में नोरा को हिंदी फिल्म 'रॉर- टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से पहला और बड़ा ब्रेक मिला, लेकिन बड़ी पहचान नहीं. लेकिन उनकी खूबसूरती का जादू कई फिल्ममेकर पर चला और इसी साल 2015 में 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट जुड़ने के साथ-साथ उन्हें 8 फिल्में मिली, जिसमें जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'टेंपर' से उन्होंने अपना टॉलीवुड डेब्यू किया था.
साल 2015 में फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' में आइटम सॉन्ग में देखा गया. साल 2015 में ही नोरा ने हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्म की. अपने 8 साल के फिल्मी करियर में नोरा 20 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकी हैं.
नोरा फतेही की कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा फतेही आज करोड़ों की मालकिन हैं. नोरा आज एक परफॉर्म करने के 40 से 50 लाख रुपये लेती हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर विज्ञापन शेयर करने के वह 5 से 7 लाख रुपये चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 3 हजार में गुजारा कर चुकीं नोरा की नेटवर्थ आज 30 करोड़ रुपये है. जो उन्होंने महज 6 से 7 सालों में बनाई हैं.
ये भी पढे़ं : Sukesh on Nora Fatehi : 'नोरा ने मुझसे घर खरीदने के लिए मांगे थे पैसे', महाठग सुकेश का दावा